वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Varanasi: गांव में मनाने पहुंचे थे New Year Party और कर दिए कांड, रात में बोलेरो से 3 युवक और 3 बकरियां बरामद

वाराणसी जिले में नए साल पर बोलेरो से बकरे चोरी करने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। चोरों के खिलाफ सोमवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।

Google Oneindia News

Varanasi Mirzamurad police goat

वाराणसी जिले की मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्लीपुर गांव में दिन में New Year Party पार्टी मनाने के बाद रात में बकरी चोरी करने वाले तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तीनों को पकड़ने के बाद उनकी पिटाई करके पुलिस को सूचना दिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों बकरी चोरों को पकड़कर थाने पर ले आई जहां उनसे पूछताछ किया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।

मेमने के चिल्लाने पर पकड़े गए चोर
बताया जा रहा है कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में रविवार को नए साल की पार्टी मनाने के लिए कुछ युवक जुटे हुए थे। गांव में नए साल का जश्न मनाने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए। रात में बोलेरो से तीन चोर वहां पहुंचे और पशुपालक के घर पर खूंटे से बंधी बकरियों को खोलने लगे। चोर बकरियों को खोल कर बोलेरों में भर लिए तबतक बकरियों के बच्‍चे (मेमने) चिल्लाने लगे। मेमनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पशुपालक जाग गया। नींद खुलने के बाद पशुपालक जब तक बोलेरो के पास पहुंचता और चोरों को रोकता तब तक चोर उसकी तीन बकरियों को बोलेरो में भरकर वहां से भाग गए।

पार्टी मनाने आए युवक के ऊपर हुआ शक
बकरी चोरी होने के बाद रात में ही पशुपालक को गांव में पार्टी मनाने आए प्रतापपुर गांव निवासी चंदन कुमार के ऊपर शक हुआ उसके बाद पशुपालक और उसके परिवार के लोग प्रतापपुर गांव में पहुंचे। गांव में बोलेरो में रखी बकरियों को लोगों ने बरामद कर लिया। मौजूद लोगों ने वहीं पर चोर की पिटाई करते हुए 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो तथा बकरियों और कल्लीपुर गांव निवासी सूरज कुमार और रंजीत कुमार तथा प्रतापपुर गांव निवासी चंदन कुमार नामक बकरी चोरों को पकड़कर मिर्जामुराद थाने पर ले आई। थाने पर पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ किया गया और पशुपालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फिलहाल नए साल की पार्टी मनाने के लिए बकरी चोरी करने की घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चलती रही।

Recommended Video

सावधान: बोलेरो से घूम रहे बकरी चोर, दो गांव से 22 बकरियां हुई चोरी, पुलिस हैरान

Varanasi Airport से 23 लाख यात्रियों ने किया हवाई सफर, नवंबर में सर्वाधिक यात्रियों का हुआ MovementVaranasi Airport से 23 लाख यात्रियों ने किया हवाई सफर, नवंबर में सर्वाधिक यात्रियों का हुआ Movement

English summary
Three goat thieves New Year Party caught in Mirzamurad of Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X