वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश के बाद ओपी राजभर ने योगी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप, कही ये बात

Google Oneindia News

वाराणसी, 20 दिसंबर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के योगी सरकार पर फोन टैपिंग कराने के आरोपों के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार पर उनका फोन टैप करने का बड़ा आरोप लगाया है। राजभर ने ये बयान वाराणसी के तरना में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। राजभर ने कहा कि सिर्फ अखिलेश यादव का फोन योगी टैप नहीं करा रहे हैं। हमारा, हमारे पूरे स्टाफ का फोन टैप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब इस वजह से हो रहा है क्योंकि उन्होंने सपा के साथ गठबंधन किया और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रहा हूं।

Recommended Video

अखिलेश के बाद ओपी राजभर ने योगी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप
op rajbhar alleges phone tapping on yogi government after akhilesh yadav

'BJP के पास IT, CBI, हमारे पास अखिलेश'

समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर हमारे पास अखिलेश हैं और भाजपा के पास IT, CBI और ED है के पोस्टर लगाए जाने के जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ''बहुत सही लिखा है, भारतीय जनता पार्टी के लोग इस समय बौखला गए उनके पास जनता तो है नहीं। जनता के बीच जाएंगे तो उनको दौड़ा लिया जा रहा है, गोरखपुर के विधायक को दौड़ा लिया गया, प्रतापगढ़ के सांसद का तो कुर्ता ही फाड़ दिया गया, नोएडा का हाल भी ऐसा ही देखा गया। प्रदेश में जनता विधायकों को दौड़ा रही है। यह लोग रथ लेकर निकल रहे हैं इनको जनता दौड़ा ले रही है, इसलिए जो बात पोस्टर में लिखा है वह सही लिखा है। भागीदारी संकल्प मोर्चा और समाजवादी पार्टी के पास अखिलेश हैं और भारतीय जनता पार्टी के पास CBI और ED है।''

अखिलेश का CM योगी पर बड़ा आरोप, कहा- हमारे फोन हो रहे हैं टेप, रिकॉर्डिंग सुनते हैं सीएमअखिलेश का CM योगी पर बड़ा आरोप, कहा- हमारे फोन हो रहे हैं टेप, रिकॉर्डिंग सुनते हैं सीएम

राजभर ने कहा- पीएम ने किया सीएम योगी पर व्यंग

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी योगी जी को व्यंग दे रहे थे। पीएम कहना तो चाह रहे थे अनुपयोगी, लेकिन उपयोगी उनके मुंह से निकल गया, इस बात का प्रमाण ऐसे है कि यूपी में मोदी और योगी के लाल सांड सब तबाह किए जा रहे है खेतो में लगे मटर और अन्य सब्जी को बर्बाद कर रहे है, जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन में पीएम ने अपनी गाड़ी से उतार कर उन्हें पैदल कर दिया और जब काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में आए तो गंगा स्नान से लेकर कॉरिडोर के प्रवेश तक वो अकेले ही रहे, इससे ये जाहिर होता है कि पीएम भी जान चुके है कि योगी जी अनुपयोगी है और उन्हें वापस जाकर गोरखपुर मठ में रहना चाहिए। यही नहीं ओपी राजभर ने कहा कि जब पीएम की गाड़ी से उतने के बाद सीएम की फोटो वायरल हुई तो लखनऊ में बुलाकर उनके कंधे पर फोटो खींच कर पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से उसे ट्वीट किया।

Comments
English summary
op rajbhar alleges phone tapping on yogi government after akhilesh yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X