उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्विगी व जोमैटो में डिलीवरी बॉय की आड़ में करते थे नशे की तस्करी, इस धंधे से खरीदी गाड़ियां और प्लॉट

दून पुलिस ने डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्कर पकड़े

Google Oneindia News

देहरादून, 30 अगस्त। देहरादून पुलिस ने स्विगी व जोमैटो डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड किया है। क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक, स्मैक बेचकर कमाये गये 3 लाख 50 हजार रुपये नगद, चोरी का मोबाइल व ओल्टो कार व 04 मोटर साइकिल बरामद की है।

uttarakhand police Swiggy Zomato delivery boy smuggle drugs vehicles plots bought business

करीब डेढ़ लाख रुपए का आईफोन हो गया था चोरी, पकड़े तो निकले नशा तस्कर

दून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 28 अगस्त को टर्नर रोड निवासी नेहा सिंघल ने कंप्लेन दर्ज कराई कि एक जिम में से उसका आईफोन कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर की ओर से आ रही एक ओल्टो कार को रोका। जिसमें तीन व्यक्ति सौरभ कुमार ,नीरज कुमार राणा,विशाल कुमार सवार थे। आरोपियों से तलाशी लेने पर उनके पास से जिम से चोरी किया गया मोबाइल, 70 ग्राम स्मैक और तीन लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद हुए।

जेल में हुई ड्रग्स पेडलरो से मुलाकात

पूछताछ में आरोपी नीरज द्वारा बताया गया कि विशाल मेरा बड़ा भाई है और सौरभ देवबंद सहारनपुर में हमारे पास के ही मौहल्ले का रहने वाला है। जिससे काफी लम्बे समय से हमारी जान पहचान है। मै वर्तमान में चन्द्रबनी चौक स्थित एक जिम में जिम ट्रेनर का काम करता हूं और सौरभ और विशाल स्विगी व जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करते है। मै और विशाल पिछले तीन चार वर्षो से देहरादून में रह रहे हैं और पूर्व में थाना नेहरु काँलोनी से चोरी के मामले में जेल जा चुके है। जेल में हमारी मुलाकात कुछ ड्रग्स पेडलरो से हुयी जिनके सम्पर्क में आकर व जल्दी पैसा कमाने के लालच में हमारे द्वारा स्मैक तस्करी का काम करने की योजना बनाई इसके लिए हमने अपने एक और साथी सौरभ को भी अपने साथ ले लिया। देहरादून में काफी शिक्षण संस्थान है जिनमें काफी संख्या में बाहरी छात्र,छात्राए पढते है, जिन्हे आसानी से नशे का आदि बनाया जा सकता है। इसके अलावा पिछले तीन-चार वर्षो से देहरादून में रहने के दौरान हम नशे के आदि काफी लोगो के सम्पर्क में आ गये थे।

देवबंद से सस्ते दामो में स्मैक को खरीद कर देहरादून लाते थे

देहरादून पुलिस की लगातार ड्रग्स पैडलर्स के विरुद्ध हो रही कार्यवाही को देखते हुये लोगो तक स्मैक की डिलीवरी करने के लिए आरोपियों ने डिलीवरी बॉय के रुप में काम करने की योजना बनाई ।नीरज द्वारा बताया गया कि स्विगी व जोमैटो वाले रात भर लोगों को खाने पीने के सामान की डिलीवरी करते है और उन पर किसी को भी शक नहीं होता है और इसकी आड़ में हम आसानी से स्मैक को सम्बन्धित व्यक्ति तक डिलीवर कर सकते है। योजना के मुताबिक सौरभ व विशाल स्विगी व जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करने लगे। मै देवबंद से सस्ते दामो में स्मैक को खरीद कर देहरादून लाते थे और नीरज, सौरभ स्विगी व जोमैटो के डिलीवरी बॉय बनकर उक्त स्मैक को खरीददारो तक पहुंचाते थे । चोरी किय़े गये मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त नीरज द्वारा बताया गया कि मै पूर्व में टर्नर रोड़ स्थित उक्त जिम में जिम ट्रेनर के रुप में काम करता था तथा मुझे जानकारी थी कि वहां काफी लोग मंहगे मोबाइल लेकर जिम करने के लिए आते है, जिन्हे आसानी से चोरी किया जा सकता है लेकिन जिम में कैमरे लगे होने के कारण पकडे जाने के डर से हमने वहां भेष बदलकर चोरी करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक सौरभ ने वहां मुस्लिम पहनावे व मुंह पर मास्क लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । ओल्टो कार को आरोपियों ने स्मैक बेचकर कमाए गये रुपयो से खरीदा था। इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा स्मैक की तस्कीरी से एक केटीएम बाईक, 03 स्प्लेडर मोटर साइकिल और पित्थूवाला में 25 लाख कीमत का एक प्लांट खरीदा गया है।

पकड़े गए आरोपी-
सौरभ कुमार ,निवासी टीचर कॉलोनी थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष
नीरज कुमार राणा निवासी गांधी कॉलोनी, थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष
विशाल कुमार राणा पुत्र राजेश कुमार राणा ,उम्र 22 वर्ष

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर बनेंगे कम से कम दो हेलीपोर्ट्स या हेलीपैड्स ,ये है सरकार की प्लानिंगये भी पढ़ें-उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर बनेंगे कम से कम दो हेलीपोर्ट्स या हेलीपैड्स ,ये है सरकार की प्लानिंग

Comments
English summary
uttarakhand police Swiggy Zomato delivery boy smuggle drugs vehicles plots bought business
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X