उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'सब में डालो फूट..',अल्मोड़ा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, यूपी में पहले चरण की वोटिंग को लेकर किया बड़ा दावा

Google Oneindia News

अल्मोड़ा, 11 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक रैली की है। इस रैली में उन्होंने कल उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए हुए पहले दौर के मतदान में पार्टी को रिकॉर्ड कामयाबी मिलने का दावा किया है। इसके साथ उन्होंने उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखा है। पिछले कुछ दिनों से संसद से लेकर चुनावी रैलियों तक में वह कांग्रेस को लगातार जोरदार तरीके से निशाने पर लेते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में पार्टी के कार्यकाल में हुए विकास के कार्यों पर भी विपक्ष को घेरा है।

PM Modi has claimed in Almora, Uttarakhand that BJP will register a record victory in the first round of voting in UP

"इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता-जनार्दन लड़ रही है"
पीएम मोदी ने अल्मोड़ा में आज गुरुवार को अपने तीन राज्यों के चुनावी दौरे का जिक्र करते हुए कहा हमसे ज्यादा तो जनता ने इन चुनावों में बीजेपी को जिताने का मन बना रखा है। उन्होंने कहा कि जिनकी नीयत अच्छी होती है, मतदाता कभी उनका साथ नहीं छोड़ते। वो बोले, "मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं। अच्छे इरादों को भूलते नहीं हैं। और कभी भी नेक नीयत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं।.......इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता-जनार्दन लड़ रही है।"

'सब में डालो फूट और मिलकर करो लूट!!'
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया है कि पूरे देश में उसकी यह नीति रही है कि सबमें फूट डालो और मिलकर लूटते रहो। वो बोले की उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की नीत पर चलती है। लेकिन, बीजेपी के विरोधियों की यही नीति है कि 'सब में डालो फूट और मिलकर करो लूट!!' उनका आरोप है कि कांग्रेस की यह नीति पूरे देश में रही है।

PM Modi has claimed in Almora, Uttarakhand that BJP will register a record victory in the first round of voting in UP

Recommended Video

Uttarakhand Election 2022: PM Modi ने Almora Rally को लेकर Congress पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी

यह दशक उत्तराखंड का है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 'यह दशक उत्तराखंड का है और इस अवसर को हाथों से जाने मत दीजिए। हाल ही इस प्रदेश में 17,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। चार धाम ऑल-वेदर रोड से टनकपुर पिथौरागढ़ सेक्शन को लाभ मिलेगा।' उन्होंने उत्तराखंड की जनता की सराहना करते हुए कहा कि 'मैं उत्तराखंड के लोगों की ताकत, अच्छे इरादों और ईमानदारी को जानता हूं। केंद्रीय बजट में हमने पहाड़ी क्षेत्रों में रोपवे निर्माण के लिए 'पर्वतमाला स्कीम' को प्रस्तावित किया है। हम प्रदेश में आधुनिक रोडवेज और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेंगे।' पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा है कि 'यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है...... लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए 'ऑल वेदर' रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है।'

इसे भी पढ़ें- चुनावी रैलियों के लिए विमान और हेलीकॉप्टर बुक करने में इस बार कौन सी बड़ी पार्टी है सबसे 'गरीब' ? जानिएइसे भी पढ़ें- चुनावी रैलियों के लिए विमान और हेलीकॉप्टर बुक करने में इस बार कौन सी बड़ी पार्टी है सबसे 'गरीब' ? जानिए

कल पहले चरण के मतदान में भी भाजपा के लिए जबर्दस्त उत्साह का वातावरण रहा।.....उत्तर प्रदेश का कल का जो मतदान हुआ है, मैं कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर के जीतने वाली है, वहां- प्रधानमंत्री मोदी

Comments
English summary
PM Modi has claimed in Almora, Uttarakhand that BJP will register a record victory in the first round of voting in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X