उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dehradun smart city:भाजपा के ही मेयर ने उठाए कार्यों पर सवाल, मेयर और विधायकों की नाराजगी पड़ रही सरकार पर भारी

दून मेयर ने की स्मार्ट सिटी के कार्यो की जांच कराने की मांग

Google Oneindia News

उत्तराखंड की धामी सरकार के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना मुश्किलें खड़ी करने लगा है। भाजपा के विधायकों के बाद अब देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर नाराजगी जताई हैं, मेयर ने स्मार्ट सिटी देहरादून के अब तक हुए समस्त कार्यो की वित्तीय जांच कराने की मांग करते हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करने की मांग की है। मेयर ने कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी देहरादून व गैर जिम्मेदार ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर रूख अपनाते हुए ऐसे फैसले लिये जायें जो स्मार्ट सिटी देहरादून व ठेकेदारों के लिए भविष्य में एक नजीर बने। मेयर सुनील उनियाल गामा भी भाजपा से जुड़े हैं।

विगत 3 सालों से जो हो रहा है, वह ठीक विपरीत है

विगत 3 सालों से जो हो रहा है, वह ठीक विपरीत है

देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने पत्र में लिखा है कि स्मार्ट सिटी मिशन, देहरादून की जब शुरूआत हुई थी तब देहरादून की जनता नये स्मार्ट देहरादून शहर को लेकर उत्साह से भव्य एवं उज्जवल शहर की परिकल्पना की आश बांधे हुई थी। लेकिन विगत 3 सालों से जो हो रहा है, वह ठीक इसके विपरीत है।

स्मार्ट सिटी देहरादून जनता के लिए सरदर्द बन गया

स्मार्ट सिटी देहरादून जनता के लिए सरदर्द बन गया

गामा ने कहा कि गैर जिम्मेदार ठेकेदारों ने स्मार्ट सिटी देहरादून के उज्जवल भविष्य को न ही केवल अंधकार में धकेला बल्कि जन भावनाओं से खिलवाड़ करने में भी कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि नगर का मेयर होने के नाते बड़े दुखी मन से आपको बताना चाहता हूं कि स्मार्ट सिटी देहरादून जनता के लिए सरदर्द बन गया है। बात चाहे शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर खुदी हुई सड़कों की करें या खुदे पड़े गड़डे की हो, बेतरतीब काम करते हुए पाईप लाईनों के टूटने की करें या फिर अव्यवहारिक रूप से कार्य करते हुए सीवर लाईनों को क्षतिग्रस्त करने की।

दण्डात्मक कार्यवाही भी उनके लिए नजीर नहीं बन पा रही है

दण्डात्मक कार्यवाही भी उनके लिए नजीर नहीं बन पा रही है

सभी जगह स्मार्ट सिटी देहरादून व ठेकेदार अव्यवहारिक कार्य करने के लिए प्रसिद्ध हुए हैं। मेयर ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री को कहा कि आपने कड़ा रूख अपनाते हुए स्मार्ट सिटी देहरादून के अन्तर्गत कार्य करने वाली एक कम्पनी को ब्लैक लिस्ट किया था जिससे जन प्रतिनिधियों एवं आम जनता में बहुत बड़ा सकारात्मक सन्देश गया है लेकिन खेद के साथ अवगत कराना चाहता हूं कि आप द्वारा की गयी दण्डात्मक कार्यवाही भी उनके लिए नजीर नहीं बन पा रही है क्योंकि इनके द्वारा किये गये अव्यवहारिक कार्यों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प

आम जनता का रोष भी लगातार जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ रहा

आम जनता का रोष भी लगातार जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ रहा

पलटन बाजार, परेड ग्राउण्ड,राजपुर रोड के नालों का कार्य जो स्मार्ट सिटी द्वारा विगत वर्ष नवम्बर में प्रारम्भ किया गया था वह भी जस का तस पड़ा हुआ है। कार्य में किसी भी प्रकार की कोई प्रगति नहीं हुई है और ऐसे ही न जाने कितने कार्य खामियों से भरे पड़े हैं जिनके चलते आम जनता का रोष भी लगातार जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ रहा है।

भाजपा के विधायक भी कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर चुके

भाजपा के विधायक भी कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर चुके

बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों को लेकर देहरादून के राजपुर विधायक खजानदास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ भी कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। तीनों विधायक भाजपा के हैं। सीएम धामी ने देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुणवत्तापूर्वक तय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव दिये जा रहें हैं, उन सुझावों को पूरी गम्भीरता से लेते हुए अमल में लाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग हो।

ये भी पढ़ें-Dehradun smart city: अधिकारियों को सीएम धामी का दो टूक, जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लेंये भी पढ़ें-Dehradun smart city: अधिकारियों को सीएम धामी का दो टूक, जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लें

Comments
English summary
Dehradun smart city: BJP's mayor raises questions on actions, mayor and MLAs are angry on the government, huge corruption
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X