उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश को लेकर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर के बिगड़े बोल, सीएम रावत ने मांगी माफी

Google Oneindia News

BJP chief Bansidhar Bhagat, देहरादून। भीमताल (Bhimtal) दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) के बीजेपी अध्यक्ष बंसीधर भगत (Bansidhar Bhagat) का अमर्यादित बयान सामने आया हैं। जिसमें उन्होंने प्रदेश की वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) को "बुढ़िया" कहकर संबोधित किया हैं। तो वहीं, अब बीजेपी अध्यक्ष बंसीधर भगत (BJP chief Bansidhar Bhagat) का अमर्यादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस बयान पर सियासी बवाल की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने खेद जताया है और माफी मांगी है।

Recommended Video

UttaraKhand: BJP Chief Bansidhar Bhagat के Indira Hridayesh को लेकर बिगड़े बोल | वनइंडिया हिंदी
BJP chief Bansidhar Bhagat says Congress leader Indira Hridayesh Arre budhiya, tujhse kyun sampark karenge

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष बंसीधर भगत (Bansidhar Bhagat) का न्यूज़ एजेंस एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो भीमताल दौरे के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित कर रहे थे। मंच से संबोधित करते हुए अति उत्साहित बंसीधर भगत ने सभी मर्यादाओं को ताक पर रखकर नेता प्रतिपक्ष को "बुढ़िया" कह दिया। बंशीधर भगत ने कहा, 'हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि बीजेपी के बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं। अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों संपर्क करेंगे, तुझसे संपर्क करेंगे? क्या डूबते जहाज से संपर्क करेंगे?' उनकी इस बात पर वहां मौजूद बीजेपी नेताओं ने ठहाके लगाए।

दरअसल, बंसीधर भगत ने कांग्रेस नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी के पांच से छह-विधायक उनके संपर्क में हैं। भगत के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लग गईं। तो वहीं, अभी-अभी स्वस्थ होकर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मामला संज्ञान में आया तो उन्होंने ट्वीट के जरिये बयान से हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट कर भगत के बयान पर दु:ख जताया और व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगी।

सीएम रावत ने ट्वीट किया, आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी, आज मैं अति दुखी हूं। महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा व पुनः क्षमा याचना करूंगा।' तो वहीं, इस पर कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा, 'उन्हें बंशीधर भगत के अमर्यादित भाषा पर बहुत दुख और कष्ट हुआ है। कहा कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में भारतीय संस्कृति का दावा करने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जिस तरह से अपमान किया है उसे देश की नारी, उत्तराखंड की नारी, पहाड़ की महिलाएं ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को, देश की सरकार को, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस पर नोटिस देना चाहिए और बंशीधर भगत से इसका जवाब देना चाहिए। कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा बोलने की अपेक्षा मैं पार्टी के नेतृत्व से कम से कम में नहीं करती हूं। मेरी मांग है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कि वह इसको गंभीरता से लें और बंशीधर भगत को इस अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांगने को कहें।

ये भी पढ़ें:- AIIMS से डिस्चार्ज हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्तीये भी पढ़ें:- AIIMS से डिस्चार्ज हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती

English summary
BJP chief Bansidhar Bhagat says Congress leader Indira Hridayesh Arre budhiya, tujhse kyun sampark karenge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X