उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती होगी शुरू, सीएम धामी ने बताया रिटायरमेंट के बाद की सरकार की प्लानिंग

कोटद्वार में गढ़वाल के लिए 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शुरू

Google Oneindia News

देहरादून, 16 अगस्त। उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को लांच कर दिया गया है। अब कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरो के भर्ती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह रावत का प्रतीक चिन्ह एवं खुंखरी भेंट की।

Agniveer recruitment rally Uttarakhand from August 19, CM pushkar singh Dhami governments planning for post-retirement

मोदी रसोई अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रसोई का कार्य करेगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रासटनगंज हेलीपैड पर भारतीय युवा मोर्चा द्वारा चलाई जाने वाली मोदी रसोई का भी उद्घाटन किया। मोदी रसोई अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रसोई का कार्य करेगी। इससे भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को भोजन और आवास की समस्या से नही गुजरना पडेगा। उन्होंने भारतीय युवा मोर्चा की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान वीर भूमि के रूप में है उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना से देश को राष्ट्रभक्ति से ओत.प्रोत अनुशासित युवा मिलेंगे। ऐसे ही युवा नए भारत की नींव रखेंगे।

सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। कहा कि सरकार ने तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने वाले युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि अग्निवीर योजना से लगभग 10 लाख युवाओं को सेना में कार्य करने का अवसर और अनुभव मिलेगा।

अग्निपथ योजना से देश के उन युवाओं का सपना पूरा होगा जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के उन युवाओं का सपना पूरा होगा जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं। कहा कि यूएसए, यूनाइटेड किंगडम,रूस, इजराइल, चीन व फ्रांस जैसे देशों में भी युवा इस तरह की योजना से जुड़कर देश सेवा कर रहे है और भारत में भी युवा सैनिक योगदान देने के पश्चात राष्ट्रभक्ति से ओत.प्रोत होंगे और प्रशिक्षण से बेहतर अनुभव प्राप्त करने के पश्चात समाज में अपना बहुविध योगदान प्रदान करेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमें अपने युवाओं को सही दिशा दिखाने की जरूरत है। उन्हें भ्रमित होने से बचाने के लिए उन्हें अग्निपथ योजना की सही जानकारी देनी होगी। कहा कि अग्निपथ योजना देश हित की योजना है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। अग्निपथ वह पथ है जहां पहुंचकर युवाओं को सुनहरे भविष्य के अवसरों के अनेकानेक मार्ग खुलेंगें।

गढ़वाल मंडल के सात जनपदों से 63360 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया

अग्निपथ योजना के तहत 19 अगस्त से पौड़ी जनपद के कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने वाली है। इस दौरान अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र लेकर भी आना होगा। भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों से 63360 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें चमोली के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357 और टिहरी के 9784 अभ्यर्थी शामिल हैं। उत्तरकाशी के 5623 अभ्यर्थी भी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में 19वीं गिरफ्तारी, उत्तरकाशी से हाकम का करीबी गिरफ्तारये भी पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में 19वीं गिरफ्तारी, उत्तरकाशी से हाकम का करीबी गिरफ्तार

Comments
English summary
Agniveer recruitment rally Uttarakhand from August 19, CM pushkar singh Dhami government's planning for post-retirement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X