उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन हैं 'महात्मा गांधी' बनकर यूपी में BJP का मुफ्त प्रचार करने वाले ओडिशा के मोहन महापात्रा ? जानिए

Google Oneindia News

लखनऊ, 13 फरवरी: सात राज्यों में पदयात्रा कर चुके ओडिशा के मोहन महापात्रा इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में बच्चे और बुजुर्गों समेत काफी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वे महात्मा गांधी की वेशभूषा में नजर आते हैं और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो जाते हैं। वह खास तौर पर बीजेपी का प्रचार करने के लिए ही यूपी में डेरा डाले हुए हैं और ये काम वो मुफ्त में ही करते हैं। उनपर एक फिल्म भी बन रही है, जो उनकी स्वच्छता के अभियान में योगदान पर आधारित है। महज 27 वर्ष की उम्र में वह भाजपा के लिए इस तरह से निस्वार्थ मुहिम क्यों चलाए हुए हैं, तो इसके पीछे दिलचस्प कहानी है।

27 साल की उम्र में महात्मा गांधी की वेशभूषा

27 साल की उम्र में महात्मा गांधी की वेशभूषा

चांदी के रंग में रंगे और महात्मा गांधी की तरह लिबास पहने मोहन महापात्रा उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए बिना पैसे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ओडिशा के रहने वाले 27 वर्षीय महापात्रा सिल्वर गांधी के नाम से लोकप्रिय हैं और यूपी में भाजपा का चुनाव प्रचार करते हुए वे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। इससे पहले मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे भारत के सात राज्यों की पदयात्रा कर चुके हैं। उनका कहना है कि वे यूपी में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए डेरा डाल चुके हैं। ये मंदिर और मठों में रात्रि विश्राम करके काम चलाते हैं और खुद बताते हैं कि वह किसी से पैसे नहीं लेते।

सिल्वर गांधी के नाम से मशहूर हैं महापात्रा

सिल्वर गांधी के नाम से मशहूर हैं महापात्रा

सिल्वर गांधी आखिर बीजेपी के लिए इतनी मेहनत और वो भी बिना कोई पैसे लिए क्यों कर रहे हैं, यह जानने से पहले उनके बारे में कुछ रोचक और अहम बातें जान लीजिए। उनका कहना है कि उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत 2016 में उस पैसे से की थी, जो उनकी मां ने अपनी कान की बालियां बेचकर उन्हें दी थीं। वह कहते हैं कि इस काम के लिए वह किसी से पैसे नहीं लेते हैं और अपनी इच्छा से ये सब करते हैं। वे 8 फरवरी को ही लखनऊ पहुंचे हैं, जिस दिन बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद से वह प्रचार अभियान में जुट गए हैं और भीड़ जुटाने में सफल हो रहे हैं।

सिराथू और गोरखपुर भी प्रचार के लिए जाएंगे

सिराथू और गोरखपुर भी प्रचार के लिए जाएंगे

महापात्रा ने कहा है कि 'मुझे देखकर लोग सेल्फी के लिए जुट जाते हैं और जबतक वे तस्वीरें खींचते हैं, मैं उन्हें अपना संदेश देता रहता हूं।' बच्चे और बुजुर्ग सभी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले रहते हैं। उन्होंने कहा है, 'चुनाव खत्म होने तक मैं यहीं पर हूं। फिर मैं कौशांबी जाऊंगा, जहां पर मैं केशव प्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री) के लिए सिराथू (विधानसभा सीट) में प्रचार करूंगा। फिर मैं पैदल ही योगी आदित्यनाथ के प्रचार के लिए गोरखपुर जाऊंगा।' सिराथू में पांचवें चरण में 27 फरवरी को और गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को वोटिंग है।

पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हैं और उनसे प्रेरित हैं सिल्वर गांधी

पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हैं और उनसे प्रेरित हैं सिल्वर गांधी

सिल्वर गांधी का कहना है कि उन्होंने भाजपा का प्रचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी विचारधारा और स्वच्छ भारत अभियान जैसी उनकी नीतियों से प्रभावित होकर शुरू किया है। यूपी में प्रचार करना उन्होंने क्यों तय किया है, तो इसके बारे में वे कहते हैं कि यह सबसे बड़ा राज्य और देश का हृदय है। उनके मुताबिक, 'यदि हृदय सही से काम करता है तो पूरा शरीर अच्छे से कार्य करता है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं योगी फिर से मुख्यमंत्री बनें।' वे कहते हैं कि विधानसभा चुनावों के बाद वे पैदल ही नई दिल्ली जाना चाहते हैं और प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं। वे कहते हैं, 'मैं बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल चुका हूं। यहां तक कि मैं राष्ट्रपति से भी मिल चुका हूं, लेकिन मैं मोदी, मेरे आदर्श से नहीं मिल पाया हूं।' (ऊपर की दो तस्वीरें-धर्मेंद्र प्रधान के ट्विटर से)

इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव: अयोध्या में बाबरी के पक्षकार और मंदिर के महंत ने एकसाथ क्यों की दुआ और पूजा ? जानिएइसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव: अयोध्या में बाबरी के पक्षकार और मंदिर के महंत ने एकसाथ क्यों की दुआ और पूजा ? जानिए

कौन हैं मोहन महापात्रा ?

कौन हैं मोहन महापात्रा ?

महात्मा गांधी की वेशभूषा रखने बारे में उनका कहना है कि वे उनके सपनों को पूरा करना चाहते हैं, जैसे कि स्वच्छता। उन्होंने कहा है, 'मैं सात राज्यों की पैदल यात्रा कर चुका हूं, कोलकाता समेत राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में सफाई का संदेश फैलाने के लिए।' उन्हें 'महात्मा गांधी की तरह सड़क से लंबी यात्रा के लिए' तत्कालीन केद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर जयपुर में सम्मानित भी कर चुके हैं। भुवनेश्वर के संगीत महाविद्यालय के छात्र रहे महापात्रा ने पहली पदयात्रा 26 जून, 2016 को पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से शुरू की थी। 2018 में पिता के निधन के बाद उनके लिए उनकी मां ही सब कुछ हैं। उनकी कहानी पर 'सिल्वर गांधी' के नाम से एक फिल्म भी आ रही है। यह फिल्म 6 भाषाओं डब की जाएगी।

Comments
English summary
Mohan Mohapatra of Odisha, who considers PM Modi as a role model, is campaigning for BJP in UP in Mahatma Gandhi costume
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X