उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी उपचुनाव: सपा-बसपा के साथ आने पर बोले योगी आदित्‍यनाथ, केले-बेर का कोई मेल नहीं

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

लखनऊ। नॉर्थ-ईस्‍ट में जीत का गुलाल उड़ाने के बाद बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूपी उपचुनाव हैं। विपक्षी दल भी 2019 से दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की अहमियत को समझते हैं। वे अभी से योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ में बीजेपी को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। एक ओर सपा और बसपा ने यूपी उपचुनाव में साथ आने का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने भी जोरदार पलटवार किया है। उन्‍होंने सपा और बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि केले और बेर का कोई मेल नहीं होता है। इससे पहले सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी उपचुनाव में बीएसपी समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगी। बाद में बसपा ने भी समर्थन पर हामी भरी दी।

योगी ने राहुल गांधी पर भी बोला हमला

योगी ने राहुल गांधी पर भी बोला हमला

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने नॉर्थ-ईस्‍ट में बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने के बाद कांग्रेस 5 राज्‍यों में चुनाव हार चुकी है और उनका यह रिकॉर्ड आगे भी जारी रहेगा। उन्‍होंने राहुल गांधी की क्षमता पर प्रश्‍न उठाते हुए कहा कि गुजरात चुनाव से पहले उनकी ताजपोशी हुई। अब वह कितने उपयोगी हैं, ये कांग्रेस के लोग तय करें।

मायावती को दिलाई गेस्‍ट हाउसकांड की याद

मायावती को दिलाई गेस्‍ट हाउसकांड की याद

बसपा और सपा के साथ आने की खबरों पर योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि केले और बेर का कोई मेल नहीं होता है। अब केला कौन और बेर कौन, ये आप लोग खुद तय करें। योगी ने कहा कि याद रखना चाहिए कि गेस्‍ट हाउसकांड किसने किया था। उन्‍होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि मायावती के बनवाए स्‍मारकों को तोड़ने का आदेश किसने दिया था। यूपी के सीएम ने दावा किया कि गोरखपुर और फूलपुर दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होना तय है।

योगी आदित्‍यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने 2014 में जीती थीं दोनों लोकसभा सीटें

योगी आदित्‍यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने 2014 में जीती थीं दोनों लोकसभा सीटें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने के बाद गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें खाली हो गई हैं। यहां 11 मार्च को मतदान होना है और 14 मार्च को मतगणना होने के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। इन दोनों ही सीटों पर भाजपा ने 2014 में चुनाव जीता था।

Comments
English summary
uttar pradesh cm yogi adityanath takes a dig at sp bsp coalition in phoolpur byelection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X