उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्‍तर प्रदेश में एक दिन में सामने आए 26847 में नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 298 लोगों की गई जान

Google Oneindia News

लखनऊ, 8 मई: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोविड से सर्वाधिक प्रभावित राज्‍यों में उत्‍तर प्रदेश भी शामिल है। यहां कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को 26847 में नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं वहीं 298 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 14,80,315 हो गई है और अब तक, संक्रमण ने राज्य में 15,170 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को यूपी में जो कोरोना से 298 ताजा मौते हुई उनमें से लखनऊ में 38, कानपुर में 23, झांसी में 18, मेरठ में 12, और इलाहाबाद, गौतम बुद्ध नगर और गाजीपुर में 11 -11 लोग शामिल हैं। लखनऊ में पिछले 25 घंटे में सबसे अधिक केस दर्ज हुए शनिवार को 2,179 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद मेरठ में 1,653, मुजफ्फरनगर में 1,518, सहारनपुर में 1,485 और गौतम बौद्ध नगर में 1,188 मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में, 34,721 मरीज बीमारी से उबर गए। इसके साथ यूपी में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्‍या 12,19,409 पर पहुंची है।

covid

सरकारी बयान में कहा गया है कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,45,736 है।पिछले 24 घंटों में, 2.23 लाख से अधिक कोरोना टेस्‍ट किए गए है। पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद से अब तक यूपी में 4.27 करोड़ सैंपल का परीक्षण किया गया जा चुका है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले आठ दिनों में लगभग 65,000 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रवक्ता ने कहा, कोविड 19 केआक्रामक रुख में, 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2.45 लाख हो गई, जो कि लगभग 65,000 थी।"अधिकारी ने कहा कि 24 अप्रैल से प्रतिदिन रिपोर्ट किए जाने वाले मामलों में लगातार गिरावट आई है, जब लगभग 38,000 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे।

अधिकारी ने कहा, वर्तमान में 2,12,732 लोग घर में आइसोलेशन में हैं। प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सक्रिय मामले की संख्या में गिरावट को संतोषजनक बताते हुए परीक्षण क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू अलगाव में लोगों को समय पर चिकित्सा किट दी जानी चाहिए। साथ ही सीएम ने कहा राज्य में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा "आंशिक" ही लॉकडाउन रहेगा। कोरोनावायरस कर्फ्यू को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।

https://www.filmibeat.com/photos/nandita-swetha-51940.html?src=hi-oi
English summary
Uttar Pradesh 26847 new Covid-19 positive cases in one day, 298 people lost their lives
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X