उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UPSC 2022: गोंडा की बेटी ने हासिल की 62वीं रैंक, वैष्णवी पॉल से जानिए उनकी Success story

UPSC CSE Result 2022: उत्‍तर प्रदेश के गोंडा शहर की बेटी वैष्‍णवी पॉल ने चौथे प्रयास में UPSC परीक्षा क्रेक करके 62वीं रैंक हासिल की है। वैष्‍णवी से जानिए उनकी success story।

Google Oneindia News
UPSC Topper From Gonda

"कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती", ये मानना हैं उत्‍तर प्रदेश के छोटे से शहर गोंडा की बेटी वैष्‍णवी पॉल का। जिसने यूपीएससी परीक्षा में देश भर में 62वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार के साथ अपने शहर को गौरान्वित किया है। वैष्‍णवी पॉल ने चौथे प्रयास में ये सफलता हासिल की है। वैष्‍णवी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं। आइए वैष्‍णवी पॉल से जानते हैं आईएएस परीक्षा क्रे करने का राज।

वैष्‍णवी ने गोंडा के इस स्‍कूल से की है पढ़ाई

वैष्‍णवी पॉल ने गोंडा के फातिमा स्‍कूल से पढ़ाई की और उसके बाद दिल्‍ली विवि के श्रीराम कॉलेज से कामर्स सब्‍जेक्‍ट में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन करने के बाद से ही वैष्‍णवी पॉल ने जो बचपन से आईएएस बनने का सपना देखा था उसे कामयाब करने की दिशा में कदम बढ़ाया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जी जान से जुट गई।

वैष्‍णवी ने तीन बार असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार

वैष्‍णवी बताती हैं कि पहली बार में ही यूपीएसी प्री निकाल लिया लेकिन मेन्‍स नहीं निकाल पाई। तीसरे प्रयास में प्री और मेन्‍स निकाल लिया लेकिन इंटरव्‍यू में रह गई, लेकिन इस हार ने मेरे आईएएस बनने के संकल्‍प को तोड़ा नहीं बल्कि और मजबूत कर दिया। वैष्‍णवी बताती हैं ज‍ब तीन बार यूपीएससी की परीक्षा में सक्‍सेज नहीं मिली तो बहुत बुरा तो लगा लेकिन थोड़ी देर आराम किया और फिर से और मेहनत करने में जुट गई।

वैष्‍णवी के पिता बिजनेसमैन और मां हैं टीचर

जेएनयू से अर्थशास्‍त्र विषय में पोस्‍ट ग्रेजुएशन कर रहीं वैष्‍णवी ने यूपीएससी की परीक्षा में भी ऑपशनल सब्जेक्‍ट अर्थशास्‍त्र ही लिया था। वैष्‍णवी पॉल के पिता आदित्य पॉल बिजनेसमैन हैं और मां रचना पॉल टीचर हैं। वैष्‍णवी ने अपने स्‍कूल की पढ़ाई गोंडा के उसी स्‍कूल में की है जहां उनकी मां टीचर हैं। वैष्‍णवी अपने परिवार ही नहीं खानदान की पहली सदस्‍य हैं जो आईएसएस बनने जा रही हैं।

वैष्‍णवी पॉल को पिता से मिला सबसे अधिक सपोर्ट

वैष्‍णवी बताती है उन्‍हें आईएएस बनने का सपना उनके पिता आदित्‍य पॉल ने बचपन में दिखाया। वैष्‍णवी बताती हैं बचपन से ही न्‍यूज पेपर पढ़ने की आदत मेरे पापा में ही डाली। इसके अलावा मेरी मां बहन और पूरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया।

न्‍यूज पेपर में छपी खबरों ने वैष्‍णवी को किया प्रेरित

वैष्‍णवी ने कहा न्‍यूज पेपर में अधिकांश खबरें डीएम और एसपी और प्रशासन से जुड़े काम काज को लेकर छपी होती है। वैष्‍णवी बताती हैं कि मुझे खास प्रेरणा उन न्‍यूज से मिली। वैष्‍णवी पॉल ने बताया कि आईएएस रौशल जैकब ने उन्‍हें प्रेरित किया, जो एक समय में वैष्‍णवी के गोंडा जिले की डीएम रह चुकी हैं।

वैष्‍णवी इस क्षेत्र के लिए करना चाहती हैं काम

वैष्‍णवी का मानना है कि यूपीएससी क्रेक करने के लिए सेल्‍फ स्‍टडीज सबसे मायने रखती है साथ ही कोंच‍िग से भी सपोर्ट मिलता है इससे इनकार नहीं कर सकते। करेंट अफेयर्स के साथ अपने सब्जेक्‍ट के हर टॉपिक के बारे में पढ़ना बेदह जरूरी है। आईएएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वैष्‍णवी बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य और खासकर महिला शिक्षा और महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं।

IAS की तैयारी कर रहे लोगों को वैष्‍णवी ने दिया ये सक्‍सेस मंत्रा

वैष्‍णवी पॉल ने आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए ये कहना है कि अगर आपने कोई सपना देखा है और आपके पास अपनों का सपोर्ट है तो प्‍लीज अपने फेलियर से मत डरिए, आपको हर दिन किसी ना किसी स्‍तर पर फेलियर मिलेगा लेकिन प्‍लीज जुटे रहिए और आपको सफलता जरूर मिलेगी।

UPSC CSE Toppers List 2022: टॉप 10 में शुमार हैं ये 6 लड़कियां, जानें इनकी Success story और बैकग्राउंडUPSC CSE Toppers List 2022: टॉप 10 में शुमार हैं ये 6 लड़कियां, जानें इनकी Success story और बैकग्राउंड

Comments
English summary
UPSC CSE Result 2022: Gonda's girl Vaishnavi Paul secured 62nd rank in UPSC, know her success story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X