उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: PCS-J 2016 का इंटरव्यू डेट घोषित, जानिए साक्षात्‍कार से जुड़ी हर चीज

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) यानी पीसीएस-जे 2016 का इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग से जारी प्रेस सुचना के अनुसार 13 सितंबर से इंटरव्यू शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा। इस इंटरव्यू में उन अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा, जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की है। इंटरव्यू अभ्यर्थियों चयन के पहले का आखरी चरण होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों सीधे सिविल जज बनेंगे। गौरतलब है की बीते 18 अगस्त को ही मुख्य का परिणाम घोषित हुआ था। जिसमे 670 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

यूपी: PCS-J 2016 का इंटरव्यू डेट घोषित, जानिए इंटरव्‍यू से जुड़ी हर चीज

अब इन्ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। आयोग की वेबसाइट (http://uppsc.up.nic.in) पर इंटरव्यू कार्यक्रम अनुक्रमांक के अनुसार लोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने इंटरव्यू की डेट देख सकते है। या निचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक कर अपना इंटरव्यू डेट कन्फर्म कर सकते है। लिंक - http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=813

कुल 218 रिक्तियां हैं

पीसीएस-जे 2016 में कुल 218 रिक्तियां हैं.जिनके लिए 670 अभ्यर्थियों अपना भाग्य तो आजमाएंगे ही अपना पूरा दमखम दिखा देंगे। अगर सीटों के बंटवारे की बात करे यानि आरक्षण की बात करे तो अनारक्षित श्रेणी की 111, अनुसूचित जाति की 45, अनुसूचित जन जाति श्रेणी की 4 तथा अन्य पिछड़े वर्ग श्रेणी की 58 रिक्तियां आरक्षित हैं। जबकि क्षैतिज आरक्षण के तहत डीएफएफ श्रेणी की 4 व महिला श्रेणी की 43 रिक्तियां सम्मिलित हैं।

क्या करना है, अभ्यर्थी यह जरूर पढ़ें

सबसे पहले तो अभ्यर्थी अपनी साक्षात्कार डेट आयोग की वेबसाइट से देख ले। फिर निर्धारित डेट पर आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण पत्र, इंडेक्स कार्ड को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (http://uppsc.up.nic.in ) से डाउनलोड कर ले। अभ्यर्थी को इन कागजो के साथ अपने सभी सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति व अभिप्रमाणित प्रतियों भी ले जानी है। जबकि किसी राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित 4 रंगीन फोटो व दो ब्लैक एंड वाइट फोटो भी साथ लेकर आयोग के दफ्तर पहुंचना है। निर्धारित साक्षात्कार डेट पर सुबह नौ बजे अभ्यर्थी को आयोग के दफ्तर पहुंच जाना होगा।

ऐसे जाये आयोग के दफ्तर

अगर आप उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के इलाहाबाद दफ्तर पर पहले कभी नहीं गए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको आयोग के दफ्तर पहुंचने की भी पूरी डिटेल बताते है। अगर आप एरोप्लेन से इलाहाबाद आते है तो आप बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहाँ एयरपोर्ट से बहार निकलने पर आप चाहे तो सिटी बस से सिविल लाइन हनुमान मंदिर पहुंचे या टैक्सी का भी उपयोग कर सकते है। टैक्सी बुक कर आप सीधे लोक सेवा आयोग के दफ्तर पहुंच जायेंगे। जबकि सिविल लाइन हनुमान मंदिर पर उतरने के बाद 1 किलोमीटर उत्तर दिशा में आयोग का दफ्तर है आप चाहे तो रिक्‍शा से वह आसानी से पहुंच सकते हैं।

यही प्रक्रिया आपको ट्रेन और बस से भी करनी है। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से आप सीधे या सिविल लाइन हनुमान मंदिर का रास्ता अपना सकते है। कोशिश यह करे की एक नंबर प्लेटफॉर्म पर उतरने के बजाय सिविल लाइन साइड से बहार निकले। यहाँ बेहद आसानी से आपको को मात्र 10-15 रुपये में रिक्‍शा मिल जायेगा। जबकि बस से आने पर आपको सिविल लाइन बस अड्डे पर ही सीधे उतरना है और यही से आपको रिक्शा मिल जायेगा और मात्र 10 रुपये में आप आयोग के दफ्तर पहुंच जायेंगे। एक बात जरूर याद रखें की बस अड्डे से पूर्व दिशा में मात्र 100 मिटर की दूरी पर सिविल लाइन हनुमान मंदिर है। क्योकि इलाहाबाद में संगम तात पर लेटे हुए बड़े हनुमान जी विश्व प्रसिद्ध हैं कही गलती से वहां चले गए तो आपका काफी समय चला जायेगा। हा इंटरव्यू के बाद बेशक संगम नगरी का दीदार करिए।

Comments
English summary
UP- PCS-J 2016 interview held on 13 September 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X