उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP MLC Election Results 2023 Live: ब्रजेश पाठक बोले- BJP सभी 5 सीटों पर जीत हासिल करेगी

यूपी विधान परिषद शिक्षक व स्नातक की पांच सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज हो रही है। यूपी एमएलसी चुनाव 30 जनवरी को हुए थे।

Google Oneindia News
UP MLC Election 2023 Live Updates

UP MLC Election Results 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए 30 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। यूपी एमएलसी चुनाव में पांच सीटों के लिए तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव हुए थे।तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 44 प्रत्याशी, जबकि दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 प्रत्याशी मैदान में थे। प्रयागराज, कौशांबी और अंबेडकर नगर समेत 39 जिलों में मतदान हुआ था। एमएलसी शिक्षक और स्नातक के लिए हुए चुनाव में बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। इसलिए मुकाबला सिर्फ भाजपा और सपा के बीच है।

इस खबर के हर अपडेट के लिए यहां बने रहें

Newest First Oldest First
12:31 AM, 3 Feb

शुक्रवार सुबह नतीजे आने की उम्मीद है। बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर जिलों में मतगणना चल रही थी। मुरादाबाद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती बरेली में भी हो रही है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर में जहां चार राउंड की मतगणना शाम सात बजे तक पूरी हो चुकी थी, जबकि गोरखपुर में सिर्फ एक राउंड की मतगणना हो पाई।
12:28 AM, 3 Feb

बरेली से बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह को 8578 वोट मिले। सपा प्रत्याशी शिव प्रताप को 3791 वोट मिले और जयपाल सिंह 4787 वोटों से आगे चल रहे हैं।
10:56 PM, 2 Feb

बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह को 8578 वोट मिले, सपा प्रत्याशी शिव प्रताप को 3791 वोट मिले और जयपाल सिंह 4787 वोटों से आगे चल रहे हैं।
10:55 PM, 2 Feb

कानपुर उन्नाव के शिक्षक राजबहादुर सिंह चंदेल एमएलसी सीट पर आगे हैं तीसरे चक्र के बाद की स्थिति 10500 मतों की मतगणना पूरी : राज बहादुर सिंह चंदेल चंदेल - 3588 वेणु रंजन भदौरिया - 2483 हेमराज सिंह गौर 2455
9:52 PM, 2 Feb

अब तक दो राउंड के रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल तिवारी 4508 मतों से आगे चल रहे हैं। निर्दलीय सुरेश कुमार त्रिपाठी 3995 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के डॉ. पी. पटेल 2891 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
6:23 PM, 2 Feb

कानपुर दूसरे राउंड की गिनती खत्म

कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट में 2 राउंड की गिनती खत्म हो गई है। मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार राज बहादुर चंदेल आगे चल रहे हैं।
4:18 PM, 2 Feb

कानपुर में पहले दौर की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह आगे

कानपुर में मतगणना जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक पहले राउंड की मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह आगे चल रहे हैं।
3:39 PM, 2 Feb

कानपुर में अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर को लेकर हंगामा

कानपुर में शिक्षक एमएलसी के लिए मतगणना के दौरान टेबल नंबर 12 में एक अलग लाल रंग के बैलेट पेपर निकलने पर अभिकर्ता ने हंगामा कर दिया। जब जिलाधिकारी ने पहुंचकर पत्र की जांच की तो अलग से मतपत्र निकला, जिसे गिनती से बाहर कर दिया गया। इसके बाद ही लोग शांत हुए। अभी 25 मतपत्रों के बंडल बनाए जा रहे हैं। इसके बाद अवैध मतपत्रों को निकाल लिया जाएगा, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी।
3:38 PM, 2 Feb

यूपी MLC चुनाव परिणाम 2023: भाजपा बनाम समाजवादी पार्टी

यूपी एमएलसी चुनाव में हर सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला। पांच एमएलसी सीटों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं और नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।
3:37 PM, 2 Feb

बदायूं में सबसे अधिक हुआ मतदान

बदायूं में सर्वाधिक 63.70 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान रामपुर में 45.04 प्रतिशत हुआ।
2:27 PM, 2 Feb

यूपी एमएलसी चुनाव परिणाम 2023: ब्रजेश पाठक बोले- BJP सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करेगी

यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि बीजेपी सभी पांचों सीटों पर चुनाव जीतेगी।
1:14 PM, 2 Feb

देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद

बरेली के परसाखेड़ा में सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती चल रही है। चुनाव बैलेट पेपर प्रक्रिया से कराया गया था, इसलिए देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है। मतगणना स्थल पर 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में 76 कर्मचारियों को लगाया गया है। 20 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। मतगणना कर्मियों की ड्यूटी दो पालियों में लगाई गई है।
1:13 PM, 2 Feb

यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों के लिए वोटिंग जारी

समाजवादी पार्टी (सपा) को विधान सभा में विपक्षी दल का पद पाने के लिए सिर्फ एक सीट जीतने की जरूरत है। पार्टी के पास वर्तमान में 100 सदस्यीय परिषद में 9 सीटें हैं। 10 सीटों वाली पार्टी इस पद का दावा कर सकती है। उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है।
12:19 PM, 2 Feb

UP MLC Election Results 2023: भाजपा बनाम समाजवादी पार्टी में मुकाबला

यूपी एमएलसी चुनाव में हर सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। पांच एमएलसी सीटों के लिए 50 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं और नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।
12:15 PM, 2 Feb

मतगणना जारी

यूपी एमएलसी चुनाव 2023: दो शिक्षक और तीन स्नातक प्रखंड के सीटों पर मतगणना जारी है।
11:13 AM, 2 Feb

5 एमएलसी का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म होगा

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर मंडल की स्नातक सीट, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट, इन सभी पांचों एमएलसी सीट का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
11:10 AM, 2 Feb

झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट पर मुकाबला दिलचस्प

झांसी-प्रयागराज स्नातक सीट पर वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है। इस सीट पर सपा के टिकट पर एसपी सिंह पटेल और बीजेपी के टिकट पर डॉ बाबू लाल तिवारी आमने-सामने हैं।
10:19 AM, 2 Feb

इस सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर अहम मुकाबला भाजपा के डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिव प्रताप सिंह के बीच है।
10:15 AM, 2 Feb

दोपहर 2 बजे तक इस सीट पर आएंगे नतीजे

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। दोपहर दो बजे के बाद नतीजे आने की संभावना है।
9:28 AM, 2 Feb

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे से जारी

मतगणना सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई है। मतगणना बरेली-रामपुरत रोड स्थित परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र यूपी वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के गोदाम संख्या-1 में की जा रही है।

Comments
English summary
UP MLC Election Results 2023 Live Updates Counting legislative council seats 5 constituencies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X