उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रात 1 बजे तक चली योगी की बैठक, लिए 4 तगड़े फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हर रैली में बिजली आपूर्ति को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। यही वजह है कि सीएम योगी बिजली आपूर्ति को लेकर काफी गंभीर हैं।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

लखनऊ। लगातार एक्शन में नजर आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काम करने के अंदाज और रफ्तार को देखकर अधिकारी और दूसरे मंत्री भी हैरान हैं। अधिकारी दबी जुबान में बोल रहे हैं कि उन्होंने ऐसी ड्यूटी पहले किसी सरकार में नहीं की। गुरूवार को योगी आदित्यनाथ ने रात के 1 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

सरकारी योजनाओं से हटेगा 'समाजवादी' शब्द

सरकारी योजनाओं से हटेगा 'समाजवादी' शब्द

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में फैसला लिया कि प्रदेश में चल रही सरकारी योजनाओं में से समाजवादी शब्द हटाया जाएगा। समाजवादी के स्थान पर सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री शब्द जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व की अखिलेश सरकार में कई योजनाओं जैसे, समाजवादी एंबुलेंस सेवा, समाजवादी स्मार्ट फोन योजना और समाजवादी पेंशन योजना में 'समाजवादी' शब्द जोड़ा गया था। योगी आदित्यनाथ के फैसले के बाद इन योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री शब्द जोड़ा जाएगा।

गांवो को भरपूर बिजली

गांवो को भरपूर बिजली

योगी आदित्यनाथ ने बैठक में गांवों को 18 घंटे बिजली देने का फैसला लिया। इसमें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक अनिवार्य रूप से बिजली देने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही फैसला लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। आपको बता दें कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हर रैली में बिजली आपूर्ति को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। यही वजह है कि सीएम योगी बिजली आपूर्ति को लेकर काफी गंभीर हैं।

जेवर में बनेगा एयरपोर्ट

जेवर में बनेगा एयरपोर्ट

सीएम ने बैठक में जेवर में एयरपोर्ट बनाने का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि जेवर में एयरपोर्ट को मायावती सरकार के दौरान मंजूरी दी गई थी, लेकिन अखिलेश सरकार में इसे रोक दिया गया। अखिलेश यादव आगरा में एयरपोर्ट बनाने के पक्ष में थे। पश्चिम यूपी में लंबे समय से उठ रही एयरपोर्ट की मांग पर सीएम आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर अहम निर्देश दिए हैं।

उद्योग और निवेश को लेकर गंभीर

उद्योग और निवेश को लेकर गंभीर

अपने पहले ही इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में निवेश का सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा। गुरूवार की बैठक में सीएम फिर से इसे लेकर गंभीर दिखे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में कारोबार बढ़ाने के लिए विशेष योजनाओं पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि यूपी में गुजरात और महाराष्ट्र की तरह उद्योग स्थापित होंगे तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा। ये भी पढ़ें- 'भूत बंगले' में रहेंगे योगी आदित्यनाथ के ये मंत्री, बंगले से जुड़े हैं कई अपशकुन

Comments
English summary
UP CM Yogi Adityanath orders about Jewar Airport and electricity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X