उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: चुनाव के समय याद आए मुस्लिम वोटर, लुभाने और बांटने में लगी पार्टियां

पिछले दो विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल के गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों की इन दोनों मंडलो की कुल 41 सीटों में से 13 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का खास प्रभाव है।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटरों की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका होती है। लिहाजा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांगेस पार्टी मुस्लिम वोटरों को लुभाने में जुट गई हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी मुस्लिम वोटरों को बांटने के आकड़ों में लगी है। ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव को यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मिलेगा दो-तिहाई बहुमत, काटजू ने गिनाई 10 वजह

यूपी: चुनाव के समय याद आए मुस्लिम वोटर, लुभाने और बांटने में लगी पार्टियां

उल्लेखनीय है कि पिछले दो विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल के गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों की इन दोनों मंडलो की कुल 41 सीटों में से 13 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का खास प्रभाव है। ऐसे में सभी दलों की निगाहें शोहरतगढ़, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, मेंहदावल, खलीलाबाद, पनियरा, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, फाजिलनगर, कुशीनगर, पथरदेवा, रामपुर कारखाना मुस्लिम बाहुल्य इलाकों पर लगी हुई हैं।

हैरत की बात ये है कि 41 सीटों में से कभी 3 तो कभी 4 मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा पहुंचने में कामयाब होते हैं। जो कि मुस्लिम वोटरों की संख्या को देखते हुए बेहद कम है। वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में डुमरियागंज से बसपा के तौफीक अहमद, मेहंदावल से सपा के अबुल कलाम व सलेमपुर से सपा के गजाला लारी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे।

अन्य दलों के साथ पीस पार्टी, एआईएमआईएम की इन्हीं सीटों पर पैनी निगाह है। यहीं से दोनों पार्टियों के लिए सीट निकलने की उम्मीद भी लगी हुई है। हालांकि पीस पार्टी ने गोरखपुर ग्रामीण सीट पर दो छोटे दलों से गठबंधन कर लिया है और डॉ. संजय निषाद को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बात करें सपा की तो गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों पर सपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है।

हालांकि गोरखपुर ग्रामीण का इलाका मुस्लिम बाहुल्य है, जहां पर मुस्लिम वोटों की बदौलत ही जीत हासिल की जा सकती है। लेकिन दोनों मंडलों में पार्टी ने चार मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। रामपुर कारखाना, फाजिलनगर, पथरदेवा व डुमरियागंज में मुस्लिम प्रत्याशी घोषित हुए हैं। जिसमें तीन वर्तमान में विधायक हैं। वहीं, पिपराइच में बसपा ने आफताब को दावेदार के तौर पर पेश किया है। ये भी पढ़ें: मायावती ने यूपी चुनाव के लिए जारी की तीसरी सूची, इन्हें मिला टिकट

पिछले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर-बस्ती मंडल की सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार

1. डुमरियागंज :- मलिक कमाल युसुफ पीस पार्टी (फिलहाल पार्टी में नहीं)
2. खलीलाबाद:- डा. अयूब पीस पार्टी
3. पथरदेवा :- शकिर अली सपा
4. रामपुर कारखाना :- चौधरी गजाला लारी सपा

पिछले विधान सभा चुनाव में गोरखपुर-बस्ती मंडल की सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों की स्थिति

1. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा जफर अमीन डक्कू, सपा, दूसरा स्थान

2. पिपराइच दिलदार हुसैन, बसपा, चौथा स्थान

3. शोहरतगढ़ मुमताज अहमद, बसपा, दूसरा स्थान

4. बांसी मोहम्मद सरवर पीस पार्टी चौथा स्थान

5. इटावा मोहम्मद मुकीम, कांग्रेस, तीसरा स्थान

6. डुमरियागंज सैयदा खातून, बसपा. दूसरा स्थान

7. मेंहदावल मो. तैयब, बसपा, तीसरा स्थान

8. खलीलाबाद मशहूर आलम चैधरी, बसपा, तीसरा स्थान, वहीं सपा के अबुल कलाम चौथे स्थान पर रहे

9. पनियरा तलत अजीज, कांग्रेस, चौथा स्थान

10. फाजिलनगर कमालुद्दीन, बसपा, दूसरा स्थान

11. कुशीनगर जावेद इकबाल, बसपा, दूसरा स्थान

12. पथरदेवा नियाज खान, निर्दल, तीसरा स्थान

Comments
English summary
uttar pradesh assembly election 2017 and political parties are tempting to muslim voters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X