उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किन्नरों का अनोखा सम्मेलन, उठाया बेटियों को बचाने और आगे बढ़ाने का जिम्मा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

कन्नौज। यूपी में कन्नौज के छिबरामऊ गोविंद गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय मंगलामुखी सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर कई जनपदों के किन्नर कार्यक्रम में शामिल हुए। किन्नर समुदाय का कहना था कि वो गोद ली हुयी बेटी की पढ़ाई-लिखाई के साथ उसकी शादी का पूरा खर्चा उठाएंगे। कई किन्नरों ने बेटियों को गोद ले रखा है जबकि कई गरीब बेटियों की शादियों का भी पूरा खर्चा भी उठाया है। समाज को सन्देश देते हुए कहा कि बेटी को अभिशाप मानकर उनकी कोख में ही हत्या न करें। बेटी को बुरी नजर से देखना बंद होना चाहिए।

किन्नरों का मंगलामुखी सम्मेलन

किन्नरों का मंगलामुखी सम्मेलन

कन्नौज में मंगलामुखी सम्मलेन के लिए कई जनपदों से किन्नर इकठ्ठा हुए थे। इस मौके पर किन्नर वर्षा और किन्नर सोनी को शहर की गद्दी सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी धूमधाम से हल्दी रस्म की अदायगी हुई। आगरा से आई किन्नर महालक सीता माई ने किन्नर वर्षा और किन्नर सोनी को हल्दी लगाकर आशीर्वाद दिया और साथ ही उनकी ताजपोशी की रस्म भी अदा की। किन्नरों ने ज़बरदस्त खुशी का जश्न ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए मनाया।

गरीब बेटियों को ले रहे गोद

गरीब बेटियों को ले रहे गोद

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में लखनऊ से आई किन्नर श्रीदेवी ने बताया कि उनके यहां काम करने वाली एक नौकरानी बेटी को जन्म देने के बाद मर गई थी। उसकी बेटी को उन्होंने गोद ले लिया है और अब वह उसे अपने साथ रखती है। उन्होंने उस बेटी का नाम तानिया रखा है। उन्होंने बताया वह तान्या को इतना पढ़ाएंगी कि वह आईपीएस अधिकारी या डॉक्टर बन सके।

समाज को दिया संदेश

समाज को दिया संदेश

किन्नर सम्मलेन में आये किन्नरों ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि अगर यदि भारत में बेटियों को अभिशाप मानकर उनकी हत्या किए जाने का यह क्रम नहीं थमा तो आगे चलकर हमारा देश कमजोर हो जाएगा उन्होंने बेटियों को भारत की ताकत बताते हुए कहा कि वह बेटियों को गोद लेने का अभियान चला रही हैं।

Comments
English summary
Transgenders mission of Beti Bachao, Beti Padhao in Kannauj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X