तीसरी बार भी हुई बेटी तो खाना पीना किया बंद, घर से पीटकर बहू को निकाला बाहर
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में एक बार फिर घिनौनी मानसिकता का मामला सामने आया है। बेटा ना होने की सजा उसकी मां और तीन बेटियों को दी गई है। बेटे की ख्वाहिश पूरी न होने पर महिला को पीटकर घर से निकाल दिया गया है। मामला इलाहाबाद के फूलपुर में जाफरपुर उर्फ बाबूगंज बाजार का है। बेघर महिला इंसाफ के लिए अधिकारियों की चौखट पर कई दिनों तक भटकती रही, लेकिन अफसोस कानून न उसे अपने ही घर में पनाह दिला सका न आरोपियों पर कार्रवाई कर सका। महिला ने अब सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।

क्या है मामला
इलाहाबाद के अकबरपुर करेली की रहने वाली शमा बानो की शादी 6 साल पहले जाफरपुर उर्फ बाबूगंज निवासी मोहम्मद फारुक से हुई थी। शादी के बाद अब तक तीन बेटियां जन्म ले चुकी हैं। शमा बानो के अनुसार पेट में बच्चा आने के साथ ही ससुरालियों की डिमांड शुरू हो गई की बेटा होना चाहिए। पहली संतान के रूप में बेटी दुनिया में आई। अगली बार फिर से शमा जब बेटी सना ने जन्म दिया तो मानों शमा ने कोई गुनाह कर दिया और उसे डांट फटकार और उलाहना मिलने लगी। लेकिन, तीसरी बार जब शमा ने बेटी साहिना को जन्म दिया तो ससुरालियों ने शमा को सजा देनी शुरू कर दी। उसे खाना पीना देना बंद कर दिया गया और मारपीट कर घर छोडने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
घर से पीटकर निकाला
शमां के अनुसार, 5 मई की आधी रात उसे बेटा जन्म न दे पाने की सजा दी गई और जमकर पीटने के बाद घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया गया। रात भर वह घर के बाहर रही। सुबह फिर ससुराल पहुंची तो घर में ताला बंदकर दिया गया और गाली-गलौज देकर भगा दिया गया। शमा अपने मायके आई और परिजनो से सारी कहानी बताने के बाद थाने पहुंची। लेकिन थाने पर बार बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। शमा ने परिजनो के साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की तो पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की।
क्या कह रही शमा
शमा ने बताया कि ससुरालियों की प्रताड़ना से वह मर जाना चाहती है लेकिन तीन बेटियों को वह कहां छोडकर जाये। ससुराल में सास कहती है कि बेटा पैदा करो तभी खाना मिलेगा, आखिर इसमे मैं क्या करूं। शमां ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत इस समय ठीक नहीं है इस कारण ससुराल के लोग मनमानी कर रहे हैं। महिला थाने में ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं रही। शमां ने खुद व तीनों बेटियों के लिये सीएम से न्याय मांगा है।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!