उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दहशत: बदमाशों ने बच्‍चे को किया किडनैप, दो यूनिट खून निकालकर छोड़ा वापस

Google Oneindia News

मेरठ, 23 अगस्‍त। बच्‍चों को किडनैप करके उनके नाम पर फिरौती मांगने वाले और बच्‍चों की तस्‍करी करने वाले गिरोहों के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन उत्‍तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक अजीब मामला सामने आया है। ये खबर वाकई में दिल दहला देने वाली है। ये मामला मेरठ के मोदीपुरमकी पल्‍लवपुरम फेज 2 का है। जहां एक बच्‍चे को किडनैपर्स ने किडनैप किया और उसके शरीर से दो यूनिट खून निकाल लिया, इसके बाद बच्‍चे को धमकाकर छोड़ दिया था।

पिता ने दर्ज करवाई थी पुलिस में सूचना

पिता ने दर्ज करवाई थी पुलिस में सूचना

मेरठ के मोदीपुरम की पल्‍लवपुरम फेज 2 के रहने वाले लाल सिंह ने रविवार को अपने 12 वर्षीय बेटे वंश के अपहरण होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। पिता ने बताया कि मेरा बेटा वंश अपने दोस्‍त के घर जाने के बात कह कर घर से निकला था लेकिन वो अपने दोस्‍त के घर नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस पहुंचा है। जिसके बाद पुलिस बच्‍चे की खोज-बीन में जुट गई।

रात में 12 वर्षीय वंश लौट आया घर

रात में 12 वर्षीय वंश लौट आया घर

लाल सिंह की शिकायत पर जब पुलिस बच्‍चे को ढूढ़ ही रही थी तभी पुलिस को लाल सिंह ने आकर जानकारी दी कि उनका बच्‍चा अपने आप रात को घर लौ आया लेकिन पुलिस ने जब वंश से पूछताछ की तो उसने जो आपबीती सुनाई उससे पुलिस के होश ही उड़ गए।

वंश ने पुलिस को बयां की ये आपबीती

वंश ने पुलिस को बयां की ये आपबीती

वंश ने पुलिस को बताया कि "पल्लवपुरम में स्थित नालंदा स्कूल के पास दो बाइक सवार ने मुझे पकड़ा और मेरे मुंह पर रुमाल रख दी। जिसके बाद मैं बेहोश हो गया जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि मैं एक गांव के जंगल में था और वहां पर कुछ और दो-चार बच्‍चे चारपाई पर पहले से लेटे हुए थे।

वंश को धमकी देकर बदमाशों ने छोड़ा वापस

वंश को धमकी देकर बदमाशों ने छोड़ा वापस

वंश ने बताया कि उन किडनैपर बदमाशों ने मेरे शरीर से दो बोलत खून निकाला और धमकी दी कि अगर पुलिस को कुछ भी बताया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। डरे हुए वंश से जब उन बदमाशों को तसल्‍ली हो गई कि वो कुछ नहीं बताएगा तो उसे वो बदमाश पल्‍लवपुरम में आरएन इंटनेशनल स्‍कूल के पास एक सूनसान से कब्रिस्‍तान के सामने छोड़कर चले गए। कब्रिस्‍तान से वंश पैदल अपने घर आया।

पुलिस कर रही किडनैपर्स की तलाश

पुलिस कर रही किडनैपर्स की तलाश

मेरठ जिले में किडनैपिंग के इस नए धंधे ने अभिभावकों की नींद उड़ा दी है वहीं पुलिस भी इसको लेकर सतर्क हो गई है और वंश के बताए हुलिए के आधार पर अब पुलिस बदमाशों की तलाश में कर रही है, उनका पता लगाने के लिए गहनता से छानबीन कर रही है।

Comments
English summary
The miscreants kidnapped the child, left back after taking out two units of blood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X