उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर: दुनिया की सबसे मजबूत बुलेटप्रूफ जैकेट जिसे कोई गोली भेद नहीं सकती

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

कानपुर। रक्षा उत्पाद विकसित करने वाली डिफेन्स मैटेरियल स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट इस्टेब्लिशमेंट (DMSRDE) ने खास सुरक्षा कवच बनाया है | DMSRDE संस्थान का दावा है कि यह दुनिया की इकलौती ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट है जिसे कोई अत्याधुनिक हथियार भेद नहीं सकता। यह बुलेटप्रूफ जैकेट 360 डिग्री कोण से बचाव करेगी। ए के 47 को दुनिया के सबसे अत्याधुनिक हथियारों में से एक माना जाता है। इसकी हार्ड स्टील कोर बुलेट की मारक क्षमता सबसे ज्यादा है। दुश्मनों द्वारा हार्ड स्टील कोर बुलेट का इस्तेमाल में लाये जाने के बाद इस जैकेट को बनाया गया।

ए के 47 राइफल की गोली का भी असर नहीं होगा

ए के 47 राइफल की गोली का भी असर नहीं होगा

देश की रक्षा में सीमा पर तैनात वीर जवानों की रक्षा मामले में कानपुर ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है | डिफेन्स मैटेरियल स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट इस्टेब्लिशमेंट (DMSRDE) ने ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट तैयार कर ली है जिस पर ए के-47 राइफल से अगर हार्ड स्टील कोर बुलेट का भी कोई असर नहीं होगा। DMSRDE के कार्यकारी निदेशक एस बी यादव के मुताबिक ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट फिलहाल किसी देश के पास नहीं है। DMSRDE ने पांच साल की कड़ी रिसर्च के बाद इस बुलेटप्रूफ जैकेट को तैयार किया गया है। एस बी यादव का कहना है कि पहले ए के-47 की बुलेट माइल्ड स्टील कोर की होती थी जिसकी मारक क्षमता कम होती थी लेकिन अब जो बुलेट आ रही है वो हार्ड कोर स्टील की होती है जिसकी मारक क्षमता दुगनी और अचूक होती है। अगर कोई सैनिक साधारण बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए है तो उसकी जान को ख़तरा हो सकता है लेकिन इस बुलेटप्रूफ जैकेट को गोली भेद नहीं सकती है।

हार्ड स्टील कोर बुलेट भी नहीं भेद सकती

हार्ड स्टील कोर बुलेट भी नहीं भेद सकती

DMSRDE में बनायी गयी बुलेट प्रूफ जैकेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ऊपर की तरफ बोरॉन कार्बाइड की प्लेट लगाई गयी है और अंदर की तरफ अल्ट्रा पालिएथिलीन पॉलीमर की प्लेट लगाई गयी है जिससे हार्ड स्टील कोर बुलेट भी इसको भेद नहीं सकती है। अगर कोई सैनिक इस बुलेटप्रूफ जैकेट को पहने हुए है और दुश्मन सैनिक उस पर गोली चलाता है तो यह जैकेट सैनिक की सुरक्षा करने में सक्षम है। यह बुलेटप्रूफ जैकेट और देशों की अपेक्षा वजन में हल्की मजबूत और सख्त है जो बुलेट को जैकेट के आर-पार नहीं होने देती है जिससे गोली की मारक क्षमता कमजोर हो जाती है और बुलेट जैकेट में फंस जाती है।

DMSRDE की प्रदर्शनी

DMSRDE की प्रदर्शनी

नेशनल टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर DMSRDE द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में इस खास बुलेटप्रूफ जैकेट के अलावा एंटी माइन जूते, हेलमेट, एनबीसी सूट,,लाइफ जैकेट आदि प्रदर्शित किये गए। प्रदर्शनी को देखने के लिए कई स्कूलों के बच्चे और अध्यापक भी पहुंचे थे। बुलेटप्रूफ जैकेट के अलावा प्रदर्शनी में एक खास तरह का मल्टी स्पेक्ट्रम सूट भी दिखाया गया जिसको पहनकर सैनिक अगर ग्रीन बेल्ट एरिया में पेड़-पौधों में घुलमिल जाता है और रडार भी उसको पकड़ नहीं सकता है। इस सूट को तीन कम्पोनेंट की मदद से बनाया गया है।

English summary
Strongest bullet proof jacket made by DMSRDE
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X