उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'महिलाओं को और ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की जरूरत', यूपी विधानमंडल की बैठक में बोले राष्ट्रपति कोविंद

Google Oneindia News

लखनऊ, 06 जून: उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानमंडल की संयुक्त बैठक संपन्न हो गई है। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां अभी भी विधानसभा और विधान परिषद में आधी आबादी यानी महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने विधायकों को भी लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने की भी नसीहत देते हुए कहा कि बिना भेदभाव के जनता के बीच सेवा करने का काम करें।

President Ramnath Kovind

रामनाथ कोविंद ने यह बातें विधानसभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहीं। राष्ट्रपति रामनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरे साथ मेरे गांव का दौरा किया यह मेरे लिए गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है।

राष्ट्रपति ने कहा कि विधानसभा में महिलाओ की संख्या 47 है जबकि विधानपरिषद में 91 सदस्यों में केवल 5 हैं। दोनो ही सदनों के महिलायों की संख्या को और बढ़ाने की जरूरत है। कम से कम सदन में आधी आबादी की 12 फीसदी संख्या होनी चाहिए। इस दिशा में सदन को अभी और सोचने की जरूरत है और महिलाओं को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए।

राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश की गौरव गाथा का वर्णन करते हुए कहा की यूपी से अब तक 9 पीएम देश को मिल चुके हैं। पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू और प्रथम महिला पीएम इंदिरा गांधी चुनी गईं थीं। कोविंद ने इस दौरान चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेई का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि यूपी में ऐसी विभूतियों से काफी कुछ सीखा जा सकता है। वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा की पीएम ने गुजरात का होकर भी वाराणसी को अपने गृह नगर की तरह अपनाया। जिस तरह से काशी विश्वनाथ धाम का विकास हुआ है उससे काफी गौरव की अनुभूति होती है।

कोविंद ने कहा कि यूपी में सुचेता कृपलानी यूपी की पहली महिला सीएम बनीं थीं। इस दौर में पहली बार महिला सशक्तिकरण की शुरुवात हुई थी। उत्तर प्रदेश के यह एक ऐतिहासिक मौका था। इस मौके पर रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर योगी सरकार के काम काज की भी सराहना की। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में काफी विकास का काम हो रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आजकल के नेताओं में राजनीतिक परंपरा को लेकर गिरावट देखी जा रही है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। राजनीतिक दल अलग अलग हो सकते हैं उनकी विचारधारा अलग अलग हो सकती हैं लेकिन मर्यादा हमेशा बनी रहनी चाहिए। आजादी का अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि देश इस समय आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रजा है। इस दौरान लोगो को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में बहुत सारे इसे आजादी के नायक हैं जिनको देश की गौरवशाली इतिहास में स्थान नहीं मिला है, इसलिए हमारी यह कोशिश होनी चाहिए की उनको उचित स्थान मिले। इसके लिए प्रयास होते रहना चाहिए।

राष्ट्रपति कोविंद ने संत कबीर नगर में किया 3 परियोजनाओं का लोकार्पण, सीएम योगी ने कहा-लगाएं पेड़राष्ट्रपति कोविंद ने संत कबीर नगर में किया 3 परियोजनाओं का लोकार्पण, सीएम योगी ने कहा-लगाएं पेड़

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा की, विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर होता है। सभी को इसकी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।हर विधायक जनता का प्रतिनिधि होता है। विधायक बनने के बाद इस बात में भेद नहीं करना चाहिए कि किसने वोट दिया है किसने नहीं। यूपी हमेशा देश को राह दिखाता आया है। इसलिए आपको इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए।

Comments
English summary
President Ram Nath Kovind expressed concern about women in joint meeting of UP Legislature
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X