उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SBI मैनेजर की डांट से बैंक में ही महिला की मौत, कर्मचारियों ने शव को बाहर फेंका

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एसबीआई बैंक मैनेजर की डांट से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं महिला की मौत के बाद मैनेजर ने उसके शव को बैंक से बाहर सड़क पर रखवा दिया। इसे देखकर ग्रामीण भड़क गये और जमकर बवाल काटा। जान बचाने के लिये मैनेजर ने खुद को बैंक के अंदर ही कैद कर लिया। कई थानों की फोर्स पहुंचने के बाद मैनेजर को भीड़ से बचाकर सुरक्षित निकाला गया। लेकिन मैनेजर को जाते देख पुलिस पर ही ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक सिपाही और गनर घायल हो गया।

49 हजार रुपये निकालने आई थी महिला

49 हजार रुपये निकालने आई थी महिला

घटना प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाबागंज बाजार स्थित एसबीआई बैंक शाखा की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक मैनेजर की डांट से महिला की मौत हुई है। मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महेशगंज के पुरमई सुलतानपुर निवासी फूलचंद्र की पत्नी सरोज (42) भारतीय स्टेट बैंक की बाबागंज शाखा में पैसा निकालने गई थी। उन्होंने 49 हजार रुपये निकालने चाहे तो कैशियर ने मैनेजर प्रेम कुमार से अनुमति लेने को कहा। मैनेजर के पास सरोज गयी तो उसे एक घंटे बाद बुलाया गया।

महिला को देखकर मैनेजर भड़क गया

महिला को देखकर मैनेजर भड़क गया

जब सरोज दुबारा एक घंटे बाद आई आई तो मैनेजर ने फिर एक घंटे बाद आने को कहा। फिर से एक घंटे बाद यानी तीसरी बार सरोज जब मैनेजर के पास पहुंची तो मैनेजर प्रेम भड़क गए और सरोज पर चिल्लाने लगे। मैनेजर की डांट फटकार पर सरोज कांपने लगी और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी। जब तक कोई मदद के लिए सरोज के पास पहुंचाता, सरोज ने दम तोड़ दिया।

बाहर रखा शव, हुआ बवाल

बाहर रखा शव, हुआ बवाल

मैनेजर ने तत्काल सरोज का शव बैंक के बाहर सड़क किनारे रखवा दिया। जिस पर लोग भड़क गये और बवाल शुरू हो गया। मैनेजर ने बैंक में ताला लगवा दिया और खुद अंदर छिप गया। बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची। लेकिन भीड़ के आगे वह कुछ नहीं कर सकी। मौके पर अधिकारी और कई थानों की फोर्स पहुंची तो घंटों की मशक्कत के बाद रात साढ़े आठ बजे मैनेजर को बैंक से बाहर निकाल कर थाने ले जाया गया। लेकिन इसी दौरान पथराव हुआ। जिसमे सिपाही मनीष मौर्य और गनर गोपेश कुमार घायल हो गए। सरोज की बेटी ने बताया कि मां कई दिन पैसा निकालने आ चुकी। लेकिन पैसा नहीं निकल रहा था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मैनेजर ने यहां ग्राहकों को परेशान कर रखा था। वह हमेशा लोगों से इसी तरह का खराब व्यवहार करता है।

Comments
English summary
pratapgarh woman died inside sbi bank, after scolded by bank manager
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X