उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: मरीजों के बाद इस जिले के डॉक्टर आए रहस्यमयी बुखार की चपेट में

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रहस्यमयी बुखार ने कहर बरपा रखा है। वायरल फीवर, मलेरिया और डेंगू से अब तक काफी लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सरकारी से प्राइवेट अस्पताल तक सभी मरीजों से भरे हैं। मरीजों को देखते-देखते ट्रामा सेंटर का स्टाफ भी वायरल बुखार की चपेट में आ गया है। बुखार की चपेट में अस्पताल के दो डॉक्टर भी आ गए हैं। इस वक्त अस्पताल स्टाफ के आगे सबसे बड़ी समस्या है कि कोई भी मरीज आता है तो उसके साथ में चार से पांच तीमारदार भी आते हैं जो छोटे से ट्रामा सेंटर मे अपने मरीज के साथ रहते हैं। ऐसे में एक मरीज से बुखार दूसरों तक फैल रहा है। फिलहाल बिमारी के हालत में भी डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं। जिला अस्पताल में रोज करीब 80 प्रतिशत बुखार के ही मरीए आ रहे हैं।

now doctors and staff are suffering from fever in shahjahanpur

दरअसल इस वक्त प्रदेश में वायरल बुखार के प्रकोप से लोग बेहद दहशत में हैं। बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वायरल बुखार के मरीजों का इलाज करते-करते अस्पताल स्टाफ भी इसके चपेट में आ गया है। स्थिति को देखते हुए डॉक्टर बिमारी की हालत में भी मरीजों को दवा देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। खुद बुखार से पीड़ित होने के बावजूद डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय मरीजों को दवा दे रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जिला अस्पताल में रोज करीब 80 प्रतिशत मरीज बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। अस्पताल में 203 बेड हैं, जो इस वक्त फुल हो चुके हैं। मरीजों के लिए 15 बेड अलग से लगाए गए हैं जो अब कम पड़ने लगे हैं।

now doctors and staff are suffering from fever in shahjahanpur

ट्रामा सेंटर के एक डॉक्टर ने बताया कि यहां 80 प्रतिशत लोग बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। अस्पताल में भर्ती करने के लिए बेड नहीं है। जब ये बात मरीजों के तीमारदारों को बताते हैं तो वह लड़ने लगते है उनका गुस्सा हमे देखना पड़ता है। डॉक्टर का कहना है कि यहां रोज बुखार से आने वाले चार से पांच बच्चों की रोज मौत हो रही है। पिछले एक महीने की बात करे तो यहां पचास से ज्यादा बच्चे वायरल बुखार से अपनी जान गवां चुके है।

लेकिन सीएमओ आरपी रावत का आंकड़ा कुछ और ही बयान कर रहा है उनका कहना है अभी तक बुखार से मरने वाले बच्चो की संख्या सिर्फ तीन है। उनका कहना है कि जिन बच्चों की मौते हो रही है उनको कोई दूसरी भी बिमारी होती है। सिर्फ बुखार आने से महज तीन मौतें ही हुई है।

ये भी पढ़ें- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती : उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी शुरू, जानिए क्या होगा अब ?

Comments
English summary
now doctors and staff are suffering from fever in shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X