उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकअप में मौत: बेटी का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने ली परिवार की जिम्मेदारी

By Rupali
Google Oneindia News

संत रविदास नगर (भदोही)। यूपी के भदोही में लॉकअप में पुलिस की पिटाई से एक आदमी की मौत हो गई थी। विवाद मामूली था। पुलिस की बर्बरता साफ देखी जा सकती थी। इस घटना के बाद मरने वाले आदमी की बेटी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। विलाप करते हुए लोगों से सहयोग की मांग करने वाले इस वीडियो के बाद एक विधायक ने परिवार की जिम्मेदारी देखने के साथ बच्चियों की शिक्षा का जिम्मा उठाने की बात कही है।

mla take responsbility of girl family whoes video get viral

संत रविदास नगर के गोपीगंज थाने के लाकअप में पुलिस की पिटाई से फरियादी की मौत के मामले में इंस्पेक्टर सुनील वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। मृतक रामजी मिश्रा की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनो ने इंस्पेक्टर पर लॉकअप में मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगया था।

छोटी सी बात पर पुलिस ने ले ली जान

भदोही जिले के गोपीगंज में फूलबाग के रहने वाले रामजी मिश्रा का अपने भाई अशोक मिश्रा से जमीन के बंटवारे को लेकर कोई विवाद था। दोनों भाई और उनके परिवार के लोग न्याय के लिये अपनी फरियाद लेकर कोतवाली गए थे। इस बीच कहासुनी हो गई। मृतक रामजी की की बेटी दीपाली का आरोप है कि, उनके पिता को पुलिस वालों ने पिटाई कर हवालात में बंद कर दिया।

mla take responsbility of girl family whoes video get viral

वो चिल्लाते रहे पर इंस्पेक्टर ने उनकर नहीं सुनी। मैने पापा तो छोड़ने के लिए पुलिस से गुहार लगाई । बताया कि वो बीमार हैं, पर उनसे मिलने तक नहीं दिया गया और हवालात में ही उनकी मौत हो गयी। बेटी ने साफ कहा कि पिता की मौत की जिम्मेदार पुलिस ही है। पुलिस ने उन्हें इतना मारा है कि उनकी मौत हो गई। उसने एक वीडियो जारी करके खुद के लिए इंसाफ की गुहार लगाई थी।

विधायक विजय मिश्र ने ली बेटियों के शादी की जिम्मेदारी

लाकअप में मृत रामजी मिश्रा की तीन बेटियां है। रामजी के मौत के बाद उनके घर राजनैतिक लोगों को आने का सिलसिला जारी है। ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा भी परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने तीन लाख का चेक देते हुए परिजनो को भरोसा दिलाया कि बेटियों की पढ़ाई और शादी की जिम्मेदारी वे निभाएंगे।

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर चाकू की नोक पर बड़ी बहन से अश्लीलता कर छोटी को किया अगवा

Comments
English summary
mla take responsbility of a girl whoes video get viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X