उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: थाने की कुर्सी पर बीती महिला वकील की रात, रातभर कोसती रही पुलिस और बीजेपी नेताओं को

Google Oneindia News

मेरठ। दरोगा की पिटाई के बाद अब तक आपको पता होगा कि कैसे महिला वकील ने लापरवाही से गाड़ी चलाई जिसमें काफी लोग घायल हो गए थे। महिला वकील पर केस दर्ज होने के बाद थाने भेज दिया गया, लेकिन थाने में महिला ने रातभर खूब ड्रामा किया। पुलिस से रौब में बात कर रही महिला को हवालात में नहीं बल्कि रातभर कुर्सी पर बैठाया गया। महिला ने रातभर महिला कांस्टेबलों को ताने मारे तो कभी भाजपा नेताओं को कोसती रही। गुरूवार सुबह लालकुर्ती थाने की पुलिस महिला वकील को कोर्ट में पेश करने के लिए महिला थाने पहुंची। तब भी उसने पुलिस के साथ खूब नाटक किया।

बार एसोसिएशन ने लिया फैसला

बार एसोसिएशन ने लिया फैसला

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि महिला वकील द्वारा किए गए अपराध के छह सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पेश किया जिसमें महिला द्वारा होटल में की गई तोड़फोड़ और बुधवार को शराब पीकर गाड़ी चलाने और पुलिस अधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का हवाला दिया गया। बार एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पेश कर महिला वकील की सदस्यता को तत्काल समाप्त कर दिया गया।

बता दें कि महिला पर आरोप लगाया कि महिला वकील ने लालकुर्ती थानाक्षेत्र में बुधवार रात बाउंड्री रोड पर शराब पीकर अंधाधुंध कार दौड़ाई। होटल ब्लैक पेपर के बाद थाना लालकुर्ती प्रकरण में चर्चाओं में आई महिला वकील की सदस्यता को मेरठ और जिला बार एसोसिएशन ने समाप्त कर दिया। बता दें कि देशभर में दरोगा पिटाई की वीडियो की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस मामले में अब तक आठ वीडियो आ चुके हैं। मेरठ में मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज सुखपाल पंवार की बीजेपी पार्षद द्वारा पिटाई किए जाने वाले मामले में नए मोड़ आते जा रहे।

सीसीटीवी ने मामले का किया पर्दाफाश

सीसीटीवी ने मामले का किया पर्दाफाश

सीसीटीवी में दिखे दोनों साथ में दरअसल ये वीडियो 15 मिनट 34 सेकेंड का है, लेकिन टाइम लिमिट को देखते हुए हमने इसे शॉर्ट किया है। इस वीडियो में दरोगा और महिला खाने की टेबल पर बैठे हैं। खाना ऑर्डर से पहले दोनों में खूब बातें हो रही हैं। महिला दरोगा के कंधे और उसके गाल पर बार-बार हाथ लगा रही है। इस वीडियो के आने के बाद दरोगा और पुलिस के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि दरोगा सुखपाल ने बताया था कि वह और महिला अलग-अलग समय पर आए थे। दरोगा ने कहा था कि वह पहले से ही खाना खा रहा था। लेकिन वीडियो में दोनों के लिए एकसाथ खाना लाया गया।

सीसीटीवी ने पकड़ा दरोगा का झूठ

सीसीटीवी ने पकड़ा दरोगा का झूठ

सीसीटीवी में दिखे दोनों साथ में दरअसल ये वीडियो 15 मिनट 34 सेकेंड का है, लेकिन टाइम लिमिट को देखते हुए हमने इसे शॉर्ट किया है। इस वीडियो में दरोगा और महिला खाने की टेबल पर बैठे हैं। खाना ऑर्डर से पहले दोनों में खूब बातें हो रही हैं। महिला दरोगा के कंधे और उसके गाल पर बार-बार हाथ लगा रही है। इस वीडियो के आने के बाद दरोगा और पुलिस के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि दरोगा सुखपाल ने बताया था कि वह और महिला अलग-अलग समय पर आए थे। दरोगा ने कहा था कि वह पहले से ही खाना खा रहा था। लेकिन वीडियो में दोनों के लिए एकसाथ खाना लाया गया।

ये भी पढ़ें- जब से CBI का झगड़ा हुआ है, तब से दो रोटी ज्यादा खा रहा हूं- अखिलेश

Comments
English summary
meerut daroga video case female advocate spend whole night in police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X