उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिलिए डॉक्‍टर विनोद जैन से जो बने कोरोना मरीजों की जान बचाने वाले डाक्‍टरों और हेल्‍थ वर्कस के सुरक्षा कवच

मिलिए डॉक्‍टर विनोद जैन से जो बने कोरोना मरीजों की जान बचाने वाले डाक्‍टरों और हेल्‍थ वर्कस के सुरक्षा कवच

Google Oneindia News

लखनऊ, 19 मई: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर डॉक्‍टर के साथ हेल्‍थ वर्कस मरीजों को बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। उन्‍हीं डाक्‍टरों और हेल्‍थ वर्कस को सुरक्षित रखने का बीड़ा लखनऊ केजीएमयू के प्रोफेसर ऑफ सर्जरी एवं फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस के डीन डाक्‍टर विनोद जैन ने उठाया है। डाक्‍टर विनोद सही मायने मे हेल्‍थ वर्कस के सुरक्षा कवच बन गए है। आइए जानते हैं कैसे ?

dr

दो बार कोरोना की चपेट में आने के बावजूद मेडिकल लीव पर भी करते रहे काम

हेल्‍थ वर्कस सुरक्षित रहें इसके लिए किंग जार्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय लखनऊ के इंफेक्शन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ट्रेनिंग के इंचार्ज डाक्‍टर जैन सुरक्षा कवच तैयार किया है। उनके इस काम में कोई रुकावट न आए इसलिए उन्‍होंने अपनी सेहत की भी फिक्र नहीं की। आपको जानकर ताज्‍जुब होगा डाक्‍टर जैन कोरोना की पहली और दूसरी दोनों लहर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दूसरी लहर में वो ही नहीं उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ, लेकिन डाक्‍टर विनोद जैन अपने कर्तव्‍य से पीछे नहीं हटे। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मेडिकल लीव पर तो रहे लेकिन इस दौरान भी डाक्‍टर विनोद जैन अपनी ड्यूटी करते रहे।

हेल्‍थ वर्कस के लिए सेफ्टी गाइडलाइन ट्रेनिंग, माड्यूल तैयार किया

इस दौरान उन्‍होंने हेल्‍थ वर्कस के लिए सेफ्टी गाइडलाइन ट्रेनिंग, माड्यूल तैयार किया। डाक्‍टर जैन की उम्र 60 पार है इसलिए उनकी ड्यूटी कोविड वार्ड में नहीं लगी लेकिन कोरोना की पहली लहर में उन्‍होंने स्‍वास्‍थकर्मियों के लिए फिजिकल एंड मेंटल हेल्‍थ प्रोग्राम तैयार किया था।

हेल्‍थ वर्कस के लिए टीचिंग ट्रेनिंग वीडियो तैयार किया

2020 में कोरोना की पहली लहर में अगस्‍त महीने में डाक्‍टर जैन कोरोना पॉजिटिव हुए लेकिन हार नहीं मानी। उन्‍होंने हेल्‍थ वर्कस के लिए टीचिंग ट्रेनिंग वीडियो तैयार किया जिसे चिकित्‍सा सेतू एप और केजीएमयू की वेबसाइट पर अपलोड किया।

आठ राज्‍यों के स्‍वास्‍थ‍कर्मियों को इससे दी जा रही ट्रेनिंग

वहीं कोरोना की दूसरी लहर में इस वीडियो का इंग्लिश वर्जन तैयार किया और वर्तमान समय में आठ राज्‍यों के स्‍वास्‍थ‍कर्मियों को इसका लाभ मिल रहा है। उनका ये ट्रेनिंग वीडियो देखकर स्‍वास्‍थकर्मी कोरोना मरीजों के बीच रहकर स्‍वयं को सुरक्षित रख पा रहे हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मास्‍क से लेकर पीपीकिट के इस्‍तेमाल और डिस्‍पोज करने के अलावा शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ को लेकर जरूर जानकारी दी गई है।

Varsha Varma: कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम लगा रही लखनऊ की ये बेटी, करवा रहीं संक्रमित शवों का दाह संस्कारVarsha Varma: कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम लगा रही लखनऊ की ये बेटी, करवा रहीं संक्रमित शवों का दाह संस्कार

कोरोना से जंग लड़ते हुए दी ऑनलाइन ट्रेनिंग

मेडिकल लीव पर रहते हुए डाक्‍टर जैन ने घर से ही पांच ऑललाइन सेशन किया। इसके अलावा उनकी बदौलत हफ्ते में दो दिन हेल्‍थ वर्कस के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम चल रहा है। इसका मकसद स्‍वास्‍थ कर्मी के साथ उनके परिवार की सुरक्षित रखना है।

https://hindi.oneindia.com/photos/opening-ceremony-of-kedarnath-temple-oi61758.html
Comments
English summary
KGMU's doctor Vinod Jain's safety shield for doctors and health workers who save lives of Corona patients
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X