उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: ना तो पता है पार्टी का नाम और ना है वॉर्ड की जानकारी, मेयर के लिए किया है नामांकन

निकाय चुनाव में अति महत्वपूर्ण पद मेयर के लिए ऐसे भी प्रत्याशी ने ताल ठोक दिया जिसे अपने ही पार्टी का सही नाम तक नहीं मालूम है। यही नहीं जब उनसे पूछा गया कि वाराणसी नगर निगम में कुल कितने वॉर्ड हैं तो इधर-उधर झांकना शुरू कर दिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है, नामांकन का दौर समाप्त हो गया है तो अब इंतजार है 11 नवंबर का जब नाम वापसी के बाद ये कंफर्म हो जाएगा की कुल कितने उम्मीदवार मैदान में हैं, जो जनता के बीच जाकर अपने वादे जनता को समझाएंगे लेकिन इन सब से पहले आप ये भी जान लें कि निकाय चुनाव में अति महत्वपूर्ण पद मेयर के लिए ऐसे भी प्रत्याशी ने ताल ठोक दिया जिसे अपने ही पार्टी का सही नाम तक नहीं मालूम है। यही नहीं जब उनसे पूछा गया कि वाराणसी नगर निगम में कुल कितने वॉर्ड हैं तो इधर-उधर झांकना शुरू कर दिया। और तो और उनकी पार्टी का बीजेपी से गठबंधन है और भाजपा प्रत्याशी को टक्कर कैसे देंगी इस सवाल पर तो उन्होंने चुप्पी ही साध ली। आइए जाने इस कुर्सी के लिए भारतीय समाज पार्टी की उम्मीदवार से पूछे गए सवालों पर उन्होंने क्या जबाब दिया?

File nomination for Mayor election without knowing anything in Varanasi

सवालों के थे चौकानें वाले जबाब

ये है वाराणसी में निकाय चुनाव के लिए महापौर के पद पर आसीन होने के लिए कलेक्ट्रेट आईं भारतीय समाज पार्टी की कैंडिडेट आरती देवी। नामांकन से पहले हमने आरती से कुछ सवाल पूछे तो आइए जानते हैं उन्होंने सवालों के क्या जबाब दिए?

सवाल - आप का नाम क्या है?

जबाब - आरती देवी।

सवाल - किस पार्टी से नामांकन करने जा रही है?

इस सवाल पर उन्हें बताने के बाद अपनी पार्टी का नाम याद आया

सवाल - मेयर के पद पर नामांकन करने जा रही हैं, बनारस में कितने वॉर्ड हैं।

जबाब - पहले तो चुप्पी साध इधर-उधर देखा, फिर पति की आवाज आई 90 वॉर्ड तो 90 वॉर्ड कह दिया

सवाल - पति क्या करते है?

जबाब - बिजनेस करते हैं, माइक्रो फाइनेंस होता है न उसी का

सवाल - ससुर जी क्या करते है।

जबाब - ससुर जी खेती करते है किसान है।

सवाल - भासपा का भाजपा से गठबंधन है ऐसे में टक्कर कैसे देंगी

जबाब - कुछ न बोल, पति की तरफ देखने शुरू किया। पीछे से आवाज आई अभी पहली बार कैमरे पर देख रही है ना

File nomination for Mayor election without knowing anything in Varanasi


वहीं नामांकन से पहले मीडिया से बात करते हुए आरती देवी के पति शशि ने कहा कि पहले ये निर्णय लिया गया था कि भासपा का प्रत्याशी लड़ेगा और भाजपा अपना सहयोग देगी। जिसके लिए हमने अपनी तैयारी करने के साथ ही पहलवान तैयार किए लेकिन ऐसा किया नहीं गया। जिसके बाद जिले स्तर पर हमारी पार्टी अकेले के दम पर चुनाव लड़ेगी। क्योंकि जब पहलवान तैयार हो जाता है और उसे मैदान में नहीं ले आए तो फिर पहलवान को तैयार करने का क्या मतलब? वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के यूपी सरकार के कैबिनेट में शामिल होने पर कहा कि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले हैं और मंत्री से लेकर कैबिनेट में शामिल होना बाद में, वो पार्टी के साथ ही आपको इस चुनाव में नजर आएंगे।

<strong>Read more: VIDEO: मिर्जापुर के निकाय चुनाव में नामांकन के दौरान भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता</strong>Read more: VIDEO: मिर्जापुर के निकाय चुनाव में नामांकन के दौरान भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

Comments
English summary
File nomination for Mayor election without knowing anything in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X