उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रोटी रोटी को मोहताज हुआ बाप, अपने ही बेटे के खिलाफ घर पर दे रहा है धरना

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एयरफोर्स से रिटायर्ड बेटे और बहू ने एक बुजुर्ग दंपति को बेसहारा बना दिया है। बेटे और बहू से अपना हक पाने के लिए बुजुर्ग दंपति सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ तक गुहार लगा चुका है। वहां से भी न्याय ना मिलने पर अब अपने ही बेटे के घर के बाहर धरना दे रहे हैं। ये दंपत्ति अब खाने तक को मोहताज हो गए हैं।

Father Protest Against Son And Daughter-in-law in Lucknow

अफसोस की बात यह है कि बुढ़ापे की लाठी की चाहत रखने वाले मां-बाप को बेटे और बहू ने एक-एक रोटी के लिए लाचार और मोहताज कर दिया है। अलबत्ता, बुजुर्ग मां की तबियत नाजुक है, लेकिन पढ़े-लिखे बेटे और बहू ने बुजुर्ग मां-बाप का जीना हराम कर रखा है। आलम यह है कि बुजुर्ग बीमार पत्नी को किराए के खंडहर जैसे मकान में साथ लेकर पल-पल काट रहा है। बुजुर्ग एक तरफ बेटे का मुंह ताक रहा है, दूसरी ओर बीमार पत्नी का। लेकिन इस दोराहों पर खड़े बुजुर्ग के सामने विवशता के सिवा कुछ नहीं है। बाप अपने ही बेटे के घर के बाहर दो दिन से धरना दे रहा है पर बेटे का दिल है कि पसीज ही नही रहा।

Father Protest Against Son And Daughter-in-law in Lucknow

64 वर्षीय पीड़ित बुजुर्ग राम लखन का कहना है कि बेटे-बहू अमित कश्यप और सुदीप्ति ने हाल के दिनों में गोमती नगर के वास्तु खंड में मकान बनवाया है। लेकिन उनके मकान को कब्जाने की नियत से घर छोड़ना नहीं चाहते हैं। अलबत्ता उन्हें ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बाबत जब असहाय बाप ने बेटे-बहू से बात करने की कोशिश की तो बेटे और बहू ने 10 लाख रुपए की मांग रख दी। बाप ने जब पास में रकम नहीं होने की बात कहीं तो बेटे ने घर का दरवाजा ही माता पिता के लिए बंद कर दिया।

पीड़ित बुजुर्ग के मुताबिक, कई बार बेटे-बहू ने उन्हें मारापीटा भी। लिहाजा, बीमार पत्नी को लेकर चौक थाना क्षेत्र स्थित एक खंडहर में दिन काट रहे हैं। वहीं, मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा के अलावा कई जिम्मेदार अफसरों से कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बुजुर्ग की मानें तो बेटा अमित कुमार कश्यप एयर फोर्स से रिटायर्ड है। वहीं, बहू सुदीप्ति बहराइच बतौर शिक्षिका तैनात है।

Comments
English summary
Father Protest Against Son And Daughter-in-law in Lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X