उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन करेंगे मिर्जापुर सोलर प्लांट का उद्घाटन

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। दुनिया के 70 देशों में सौर ऊर्जा आधारित बिजली घर लगाने वाली फ्रांसीसी कंपनी एनर्जी सोलर की ओर से मिर्जापुर के दादर कला गांव में स्थापित यूपी के सबसे बड़े 75 मेगा वाट वाले सोलर बिजली प्लांट का उद्घाटन 12 मार्च को होगा। प्लांट का उद्घाटन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के हाथों से होगा। उनके आने का प्रोटोकाल प्रशासन को प्राप्त हो गया है। वह उद्घाटन समारोह में 45 मिनट मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंच जाएंगे।

Emmanuel Macron will inaugurate solar plant in Mirzapur

अंतराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी
फांसीसी राष्ट्रपति के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें प्रशासन के साथ ही एनजी सोलर कंपनी की पूरी टीम लगी है जिससे अतिथि को यहां आने पर किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। समारोह में प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रियों का भी आना संभावित है। फिलहाल उनका प्रोटोकॉल अभी तक नहीं आया है। डीएम बिमल कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय और प्रदेश स्तर के कई और मंत्रियों के समारोह में आने की संभावना है पर अभी तक प्रोटोकॉल नहीं आया है इसलिए अधिकृत तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

382 एकड़ में 650 करोड़ की लागत से बना है प्लांट
मिर्जापुर जिले के छानबे ब्लॉक के दादर कला गांव में 382 एकड़ में 650 करोड़ रुपये की लागत से सौर उर्जा आधारित बिजली प्लांट लगा है। इसके लिए दो वर्ष से प्रयास चल रहा था। दो वर्ष में कंपनी की ओर से काम पूरा कर लिया गया है। कंपनी के मैनेजर तुषार मलिक ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिससे कहीं से किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम किया जा रहा है।

जिगना में 132 केवी पावर ग्रिड में देंगे बिजली
जिगना में बिजली विभाग के 132 केवी ग्रिड को बिजली देंगे। इसके लिए पावर प्लांट से जिगना तक खंभे लगाए जा रहे हैं। कुछ ही खंभा लगना शेष रह गया है। बिजली विभाग के एक्सईएन यदुनाथ राम ने बताया कि ग्रिड में मीटर लगेगा। इसी मीटर के आधार पर प्लांट से आधारित बिजली का सरकार निर्धारित मानक के अनुसार कंपनी को भुगतान करेगी।

Emmanuel Macron will inaugurate solar plant in Mirzapur

एक से डेढ़ लाख घरों को रोशन करने की क्षमता है प्लांट में
जिले के छानबे ब्लॉक के दादर कला गांव की पहाड़ी पर लगे सौर उर्जा आधारित बिजली प्लांट की क्षमता हर दिन एक से डेढ लाख घरों को रोशन करने की है। प्लांट से साढे चार से पांच लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन उत्पादित होगी। इस तरह से एक घर को चार से पांच यूनिट बिजली खपत वाला प्रतिदिन मान लिया जाए तो प्रतिदिन एक से डेढ लाख घरों को प्लांट बिजली देने के लिए सक्षम होगा। इसलिए भविष्य में जिले में बिजली का संकट नहीं आने पाएगा।

एसपीजी के आने के बाद पीएम का आना तय माना जाएगा
जिले के छानबे के ब्लॉक के दादर कला गांव में 12 मार्च को होने वाले सौर उर्जा आधारित बिजली के प्लांट के लोकार्पण समारोह का जायजा लेने के लिए अभी तक एसपीजी नहीं आयी है इसलिए अभी तक प्रधानमंत्री के आने न आने को लेकर संदेह बना है। एसपीजी के आने के बाद ही पीएम के आने की संभावना बढ़ेगी।

Comments
English summary
Emmanuel Macron will inaugurate solar plant in Mirzapur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X