उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गरीब महिला का पर्स ले उड़ी थी चील, अब अमेरिका से आई खास सौगात

पीड़ित महिला की मानें तो ये अल्लाह की तरफ से भेजी हुई मदद है। अमेरिका में रहने वाले शख्स को उन्होंने मेरे लिए एक फरिश्ते के रूप में भेजा है।

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में दस दिन पहले एक चील महिला का पर्स ले उड़ी थी। उस पर्स में महिला ने अपनी बेटी की शादी के पैसे रखे थे जिससे वह दहेज खरीदने बाजार जा रही थी। तभी आसमान से आई एक चील ने महिला के पर्स पर झपट्टा मारा और पर्स लेकर उड़ गई। इस घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल था और महिला ने चील के खिलाफ थाने ये तहरीर दी। इस खबर को मीडिया मे दिखाए जाने के बाद अमेरिका में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने इस गरीब महिला की मदद की है। उनकी ओर से भेजे पैसे को बिजनेसमैन के एक दोस्त ने एसपी सिटी के हाथ से गरीब महिला को दिलवाया।

shahjahapur

महिला के लिए अमेरिका से आई मदद

मदद मिलने के बाद कुछ दिन पहले जिस परिवार के आखों मे आंसू दिख रहे थे तो आज कुछ राहत देखने को मिली। पीड़ित महिला की मानें तो ये अल्लाह की तरफ से भेजी हुई मदद है। अमेरिका में रहने वाले शख्स को उन्होंने मेरे लिए एक फरिश्ते के रूप में भेजा है। महिला के मुताबिक उसके पास बिल्कुल भी पैसे नही थे और दो दिन बाद ही उसकी बेटी को शादी होनी है। वहीं अमेरिका मे रहने वाले मदद करने वाले बिजनेसमैन का कहना है कि उन्होंने मीडिया मे इस खबर को देखा था जिसके बाद उनके दिल ने इस गरीब महिला को मदद करने के लिए कहा इसलिए हमने इंस्पेक्टर मदनापुर से बात करके पांच सौ डालर की मदद भेजी है।

बेटी की शादी को लेकर परेशान थी महिला

बेटी की शादी को लेकर परेशान थी महिला

एसपी ऑफिस में खड़ी इन गरीब बूढ़े मां-बाप की बेटी की शादी में अभी दो दिन बाकी है। दस दिन पहले थाना मदनापुर के करनापुर गांव की रहने वाली फरजाना अपनी बेटी की शादी के लिए तीस हजार रुपये पर्स में रखकर दहेज खरीदने गई थी। बुधवाना बजार पहुंचने के बाद एक चील ने महिला के हाथ में लिए पर्स पर झपट्टा मार दिया और पर्स को ले उड़ी। जिसके बाद रोती हुई महिला थाने पहुंची और चील के खिलाफ ही तहरीर दे दी।

अमेरिका के बिजनेसमैन ने भिजवाए महिला को पैसे

अमेरिका के बिजनेसमैन ने भिजवाए महिला को पैसे

इस घटना के बाद जब मीडिया में इस खबर को दिखाया गया तो अमेरिका में रहने वाले उस्मान खान नाम के एक बिजनेसमैन ने इस गरीब महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की रहने वाले इकबाल शम्सी के जरिए शाहजहांपुर की रहने वाली इस महिला से संपर्क किया और आखिरकार उसकी मदद कर दी गई।

एसपी सिटी से मिलकर रामपुर के इकबाल शम्सी ने महिला को दिए पैसे

एसपी सिटी से मिलकर रामपुर के इकबाल शम्सी ने महिला को दिए पैसे

जनपद रामपुर के रहने वाले इकबाल शम्सी एसपी ऑफिस पहुंचे और साथ वह परिवार भी था। जिसकी मदद करने वह यहां आए थे। इकबाल पहले तो एसपी सिटी कमल किशोर से संपर्क किया और गरीब महिला को बात बताई। जिसके बाद अमेरिका से भेजी गई मदद 33 हजार रुपये की राशि एसपी सिटी के हाथ से उस गरीब महिला को दिलवाए। इकबाल की मानें तो अमेरिका में रहने वाले उस्मान खान बिजनसमैन हैं। उस्मान खान जनपद रामपुर के ही रहने वाले हैं कुछ साल पहले वह अमेरिका बस गये और वहां पर अपना बिज़नेस शुरू कर दिया।

अमेरिकी बिजनेसमैन के दोस्त हैं इकबाल

अमेरिकी बिजनेसमैन के दोस्त हैं इकबाल

इकबाल शम्सी सिविल लाईन के रहने वाले है। इकबाल की मानें तो उन्हे आज बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि वह अपने गरीब परिवार के कुछ काम आ सके और साथ ही उन्होंने अपने दोस्त उस्मान खान पर भी फक्र जाहिर करते हुए। एसपी सिटी कमल किशोर की मानें तो उस्मान खान नाम के बिजनेसमैन ने इस गरीब महिला को 33 हजार रुपए का मदद बतौर राशि भेजी है। उस्मान खान का ये कदम बेहद सराहनीय है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- यहां की तहजीब देखिये जनाब...रामायण गाते हैं दो मुसलमान भाई</strong>इसे भी पढ़ें:- यहां की तहजीब देखिये जनाब...रामायण गाते हैं दो मुसलमान भाई

Comments
English summary
Eagles took the purse of a poor woman, now a special gift from US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X