उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2500 के नकली एलईडी पर सैमसंग समेत 22 ब्रांड के स्टीकर लगाकर 40,000 में बेचा, रातोंरात हुए मालामाल

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

​शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 25 लाख की नकली एलईडी बरामद की है। नकली एलईडी बना रहे एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से ढाई हजार रुपए में नकली एलईडी खरीदकर यहां लाता था। उसके बाद उस नकली एलईडी पर कंपनी के स्टीकर लगाकर महंगे दामों मे बेचता था। सदर बाजार पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 248 नकली एलईडी बरामदगी के साथ ही मौके से व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस गैंग के और सदस्यों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है।

नकली एलईडी का गोरखधंधा

नकली एलईडी का गोरखधंधा

मामला थाना चौक कोतवाली के साउथ सिटी की है जहां पिछले कई साल से नकली एलईडी बनाने और बेचने का गोरखधंधा चल रहा था। शहर का नामी-गिरामी व्यापारी संजय गुप्ता इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सदर बाजार इंस्पेक्टर डीसी शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि नकली साउथ सिटी कॉलोनी के एक घर में एलईडी बनाई और बेची जा रही है। नकली एलईडी का कारोबार पिछले लंबे वक्त से चल रहा था। इतना ही नहीं, ये नकली एलईडी आसपास के जिलों मे भी बेची जा रही थी। जनता को धोखा दिया जा रहा था। सूचना मिलते ही सदर बाजार पुलिस मय पुलिस बल के साथ साउथ सिटी उस घर पर छापा मारा जहां पर नकली एलईडी पर ब्रांडेड स्टीकर लगाए जा रहे थे। खास बात ये है है एलईडी पर उस कम्पनी के स्टीकर लगाए जा रहे थे जो कई साल पहले बंद हो चुकी है या फिर उन कम्पनियों ने एलईडी बनाना बंद कर दी है।

पुलिस ने गैंग को पकड़ा

पुलिस ने गैंग को पकड़ा

एसटी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि गैंग से कई सदस्य कुछ दिनों मे बहुत मालामाल हो गए है। ऐसे मे जब आरोपी व्यापारी को पकड़ा और पूछताछ मे जो बताया वह सुनकर हैरान रह गए। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली के करोल बाग से एक एलईडी ढाई हजार रुपये मे खरीदकर लाता था। उसके बाद शाहजहांपुर लाकर उस पर कई तरह की ब्रांडेड कम्पनी के रैपर लगाकर उसको 35 से 40 हजार की कीमत पर ग्राहकों को कम्पनी की एलईडी बताकर बेच देते थे।

कमाते थे मोटा मुनाफा

कमाते थे मोटा मुनाफा

सैमसंग, जोली, नोकिया, च्वाइस, बीपीएल, सोनी कम्पनी, माइक्रोमैक्स कम्पनी, सनसुई, ओनीडा कम्पनी, समेत 22 ब्रांडेड कम्पनियों के स्टीकर लगाकर बेचते थे। इन सभी कंपनी के स्टीकर भी पुलिस ने मौके से बरामद किए है। जिससे उनको बड़ा मुनाफा भी होता है। इतना ही नहीं नकली एलईडी आसपास के जिलों मे भी बेची जहा रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी व्यापारी संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी शकील की तलाश की जा रही है।

Comments
English summary
Duplicate LED sold in Shahjahanpur, gang arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X