कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के डंपर से कुचलकर बुआ-भतीजे की मौत, बवाल
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के ट्रांसपोर्ट के एक एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार बुआ भतीजे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और अब दोनों का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया । ग्रामीणों ने सड़क पर बवाल काटना शुरू किया तो पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जाता रहा।

मुआवजे व नौकरी की मांग
प्रदर्शनकारी ग्रामीण मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे और उनकी सुनवाई न होने पर सड़क पर बवाल उग्र भी होने लगा। हलांकि बिगडते हालात की खबर पाकर प्रशासनिक अमला हरकत में आया और प्रशासन की ओर से तत्काल रूप से 5 लाख रुपए का चेक मुआवजा के तौर पर दिया गया। साथ ही शासन स्तर पर भी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया गया। जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और चक्काजाम खत्म हुआ।

मंत्री का था डंपर
गौरतलब है कि योगी सराकर में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, गांधी ट्रांसपोर्ट के नाम से ट्रांसपोर्ट बिजनेस करते हैं और जिस डंपर से कुचलकर बुआ भतीजे की मौत हुई वह डंपर उनके ट्रांसपोर्ट का ही था। जब इस बात की खबर लोगों को हुई तो लोगो में गुस्सा और बढ़ गया जिसके चलते दोनों शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया और उसे सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की गयी।

क्या है घटना
प्रतापगढ़ के कोहडौंर निवासी राम वर्मा की बेटी माधुरी अपने भतीजे राहुल ( 22 ) के साथ बीए की प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए छाता गांव जा रही थी। अभी वह पट्टी के रामपुर गेट के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया। हादसा बेहद ही वीभत्स था और दुर्घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर चालक को घेरकर रोक लिया और आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मंत्री जी का डंपर होने के कारण लोग पीछे हट गए। हालांकि जब यह बात परिजनो को पता चली तो परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ गए और आज शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!