उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब भाई के व्हाट्सएप पर आया सगे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का वीडियो

Google Oneindia News

संभल। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की प्रथा सी चल गई है। वो चाहे किसी लड़की से छेड़खानी का हो या फिर किसी की हत्या का। ऐसा ही एक वीडियो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर तैर रहा था जिसमें एक व्यक्ति को 4-5 लोग मिलकर तलवार, कुल्हाड़ी पत्थर और फरसा से मार रहे है। ये लोग इस व्यक्ति को तब तक मारते हैं जब तक उस व्यक्ति की मौत नहीं हो जाती। वायरल होता हुआ ये वीडियो मृतक के परिवारी जनों तक भी पहुंचा और उन्होंने मृतक की पहचान अजब सिंह के नाम से की। मृतक व्यक्ति मूल रूप से संभल जिले के थाना चंदौसी का रहने वाला था इस बात की पुष्टि उसी के भाई ने की है।

व्हाट्सएप पर आया भाई के पास वीडियो

व्हाट्सएप पर आया भाई के पास वीडियो

मामला चन्दौसी थाना क्षेत्र के गांव पतरौआ निवासी अजब सिंह की हत्या का है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए मृतक अजब सिंह के भाई के व्हाट्सएप पर भी पहुंचा जिसे देखकर भाई के रौंगटे खड़े हो गए। अजब सिंह सगे भाई और परिजनों कहना है की हमारा भाई 8 महीने पहले दिल्ली काम करने गया था मगर आज तक नहीं लौटा। मृतक के भाई बंटी का कहना है कि एक व्यक्ति जो की आजमगढ़ का रहने रहने वाला है उसने मेरे भाई की हत्या की वीडियो फोन पर व्हाट्सएप किया था जिसे पूरे घर ने देखा और इस बात की पुष्टि की कि वह उन्हीं का भाई है जिसको कुछ लोग कुल्हाड़ी और फरसे से ज़िंदा काट रहे हैं।

वीडियो के साथ लिखा है संदेश

वीडियो के साथ लिखा है संदेश

आजमगढ़ से वीडियो भेजने वाले को भी इस मामले की कोई जानकारी नहीं है उसके पास भी ये वीडियो कहीं से आया था। इस वीडियो में प्रधान मंत्री मोदी और उनके मंत्रियों के लिए एक संदेश भी लिखा है कि मोदी तेरे राज में कानून का कोई काम नहीं और इस वीडियो को इतना शेयर करो कि ये मोदी के मंत्रियों के पास तक जाए। जब इस वीडियो को पीड़ित परिवार चन्दौसी कोतवाली लेकर गए तो पुलिस ने उनको टरका दिया और कहने लगे की खुद ढूंढ लो फिर हमको बता देना। फिलहाल पीड़ित परिवार का अपने बेटे का वायरल वीडियो देखकर रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पतरौआ निवासी चरन सिंह की तहरीर पर चंदौसी कोतवाली पुलिस ने पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चरन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दिल्ली में पांच अज्ञात लोगों के द्वारा हमला कर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। घटना की वायरल हुई वीडियो भी पुलिस को दी है। कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि चरन सिंह की तहरीर पर पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

<strong>ये भी पढ़ें- मोदी तेरे राज में कानून का कोई काम नहीं! इस मैसेज के साथ वायरल हो रहा है LIVE मर्डर का अबतक का सबसे दर्दनाक VIDEO</strong>ये भी पढ़ें- मोदी तेरे राज में कानून का कोई काम नहीं! इस मैसेज के साथ वायरल हो रहा है LIVE मर्डर का अबतक का सबसे दर्दनाक VIDEO

Comments
English summary
brother confirms that the video is going viral the man who killed was his real brother
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X