उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कर्ज लेकर किसान ने ट्रांसफार्मर के लिए किया था आवेदन, अब किडनी बेचने का किया ऐलान

Google Oneindia News

भदोही। भदोही में बिजली विभाग के रवैये से परेशान आकर एक किसान ने अनोखा ऐलान किया है। गांव में बिजली ना आने पर काफी दिनों से ट्रांसफॉर्मर की मांग कर रहे किसान ने सोशल मीडिया पर अपनी किडनी तक बेचने की घोषणा कर दी है। इसके पहले इस किसान ने बिजली लाने की कवायद के क्रम में काफी कर्ज भी लिया था लेकिन इससे भी बात ना बनती देख अब उसे अब अपनी किडनी बेचने के अलावा और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। खुद को किसानों का हितैषी बताने वाली मोदी व योगी सरकार के दावों पर इस घटना के बाद से सवाल उठने लाजमी हैं।

bhadohi farmer announces to sell his kidney to afford the expenses of transformer

ट्यूबवेल लगवाने के लिए चार माह तक लगया चक्कर
किसान खेती के लिए एक ट्यूबवेल लगाना चाहता है जिसके लिए वह पिछले चार माह से ट्रांसफार्मर के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगा रहा है। सभी जरूरी दस्तावेज और शुल्क जमा करने के बावजूद उसे ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे कर्ज में डूबे किसान ने अपनी किडनी बेचने का ऐलान करते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर दिया, जो अब वायरल होने के साथ साथ सरकार की व्यवस्थाओं का पोल खोल रहा है।

कर्ज लेकर ट्रांसफार्मर के लिए आवेदन किया था
किडनी बेचने का ऐलान करने वाला किसान जिले के डीघ ब्लाक के बेरासपुर का रहने वाला है। किसान शिवलोलारक तिवारी पढ़ा लिखा है लेकिन पढ़ाई के बाद नौकरी न मिलने के कारण उन्होंने पुश्तैनी खेत में खेती करने की योजना बनाई और 2009 में पानी के लिए बोरिंग कराई लेकिन ट्यूबबेल लगाने के लिए ट्रांसफार्मर और बिजली कनेक्शन के लिए रुपए नहीं जुटा सके। इस वर्ष इन्होंने कर्ज लेकर विद्युत विभाग में कनेक्शन और ट्रांसफार्मर के लिए आवेदन किया और योजना में छूट के बाद 32 हजार का शुल्क जमा किया लेकिन आवेदन के चार महिनों बाद भी उन्हें विभाग ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं करा सका।

उम्मीद खत्म होता देख किडनी बेचने का किया ऐलान
शिवलोलारक कर्ज के बोझ तले दबा था। उसकी उम्मीदें धराशाई हो गई तो उसने निराश होकर अपनी किडनी बेचने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी किडनी और एक आँख बेचने का वीडियो पोस्ट किया है। किसान का कहना है की अब उसके पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है बैंक का कर्ज और दुकनदारों का कर्ज ऐसे में अब वह क्या करे।

जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की बात कही
इस बाबत जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होने जल्द से जल्द किसान को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की बात कही। किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सरकार और प्रशासन की किरकिरी होने लगी। जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला आने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। अब देखते है कि किसान को ट्रांसफार्मर कब तक मिलता है।

<strong>ये भी पढे़ं- मौत के सबसे नजदीक जाने वालों पर सबसे ज्यादा सट्टा! </strong>ये भी पढे़ं- मौत के सबसे नजदीक जाने वालों पर सबसे ज्यादा सट्टा!

Comments
English summary
bhadohi farmer announces to sell his kidney to afford the expenses of transformer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X