उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खेत के किनारे रात में लूटा तीन बार, बड़ी बंदूकें लेकर घर में घुसे धड़ाधड़

परिवार रात को खा-पीकर सोने गया तभी सभी धड़ाधड़ बंदूक लिए अंदर घुस आए और बंदूक की नोंक पर लड़कियों को ले लिया। इसके बाद लूटपाट शुरू कर दी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh: Gang robbery in three house in Bahraich | वनइंडिया हिंदी

बहराइच। बहराइच के बंगलाचक सुभाषनगर गांव में रात एक बजे के आसपास असलहे से लैस बदमाशों ने तीन घरों में जमकर लूटपाट की। डकैतों ने बंदूक की नोंक पर नकदी, जेवरात और अन्य सामान समेत लगभग 10 लाख से ज्यादा लूट मारे। लूट का विरोध करने पर दो युवतियों समेत पांच लोगों को बट से पिटाई कर घायल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन पुलिस केस की बात पर काफी देर तक इमरजेंसी के चिकित्सकों ने इलाज नहीं किया। पुलिस के आने पर सभी ने इलाज शुरू किया। घटना में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। इससे पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।

खेत के किनारे रहने वालों को बनाया निशाना

खेत के किनारे रहने वालों को बनाया निशाना

खबर के मुताबिक रिसिया थाना क्षेत्र में खेतों के किनारे एक गांव बसा हुआ है। गांव के ही रामेश्वर प्रसाद रात 9 बजे के आसपास खाना खाने के बाद परिवार संग सो रहे थे। तभी रात एक बजे के आसपास असलहे से लैस बदमाश पहुंच गए। सभी ने दरवाजा खुलवाते ही सभी को बंदूक की नोंक पर ले लिया। इसके बाद लूटपाट शुरू कर दी। इसके बाद लाखों रुपए नकदी, जेवरात, कीमती बर्तन समेत तीन लाख से ज्यादा की लूट की गई। रामेश्वर की बेटियां बबिता (18) और अंजली (17) ने विरोध किया। इस पर सभी ने बेटियों को बंदूक की बट से जमकर पीटा। जिसमें दोनों बेटियों के अलावा रामेश्वर और उनकी पत्नी घायल हो गईं।

एक के बाद एक तीन बार लूट

एक के बाद एक तीन बार लूट

इसके बाद बदमाशों ने 100 मीटर की दूरी पर खूबलाल विश्वकर्मा और लक्ष्मीशंकर तिवारी के यहां गन प्वाइंट पर लूटपाट की। सभी ने नकदी, जेवरात, फूल के बर्तन समेत लगभग 6 लाख से ज्यादा की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। डकैती की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आरपी यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष पहुंचाया। लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस केस की बात कहते हुए इलाज करने में देरी कर दी। इससे बबिता और अंजली समेत तीन लोग बेहोश पड़े रहे। पुलिस के पहुंचने पर चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। वहीं डकैती की सूचना पाकर अपर पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया।

तहरीर मिलते ही दर्ज होगा केस

तहरीर मिलते ही दर्ज होगा केस

लूट की सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अभी तक पीड़ितों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

<strong>Read more: सर से छुट्टी मांगता रह गया जवान, बिहार में बीमार बेटा छोड़ गया दुनिया</strong>Read more: सर से छुट्टी मांगता रह गया जवान, बिहार में बीमार बेटा छोड़ गया दुनिया

Comments
English summary
Bahraich: Gang triple loot in a Single Night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X