उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खेल-खेल में कार में कैद हुए चार मासूम, दो की मौत, गांव में मचा कोहराम

कार पर काली फिल्म चढ़ी होने की वजह से इन मासूमों पर किसी का नजर गई। घंटो बाद जब इन्हें कार से निकाला गया तब तक दो मासूमों की जान जा चुकी थी। घटना से गांव में कोहराम मचा है।

Google Oneindia News

अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले में खेल-खेल में दो बच्‍चों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव महेशरा में खेलते-खेलते चार बच्चे घर में खड़ी पुरानी क्षतिग्रस्त कार में बैठ गए और बच्चों की असावधानी से कार अंदर से लॉक हो गई। तीन-चार घंटे अंदर बंद रहने के कारण गैस से बच्चों का दम घुटने लगा। कार पर काली फिल्म चढ़ी होने के कारण किसी की उन पर नजर भी नहीं पड़ी। करीब तीन चार घंटे बाद नल पर पानी भरने गए ग्रामीण ने बच्चों को गाड़ी में छटपटाते देख शोर मचाया। लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार में कैद एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी थी।

खेल-खेल में कार में कैद हुए चार मासूम, दो की मौत, गांव में मचा कोहराम

वहीं एक अन्य चार वर्षीय मासूम को गंभीर हालत में गजरौला निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में कैद दो अन्य लड़कों में से एक को गंभीर हालत में गजरौला में भर्ती कराया गया है जबकि एक की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के महेशरा गांव निवासी नन्हे की क्षतिग्रस्त कार काफई समय से घर में खड़ी थी। शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे चार बच्चे कार के आस-पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते चारों बच्चे घर में खड़ी क्षतिग्रस्त कार में बैठ गए। गाड़ी में बैठकर बच्चों ने अंदर से खिड़की बंद कर ली। गाड़ी धूप में खड़ी थी। दरवाजे लॉक होने और शीशे बंद होने के कारण बच्चों का दम घुटने लगा। बच्चों ने कार से निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। कार पर काली फिल्म चढ़ी होने के कारण किसी कि इन बच्चों पर नजर भी नहीं पड़ी। तकरीबन 3.30 से 4 बजे के बीच गांव का राजेंद्र नल पर पानी भरने नल पर गया तो उसकी नजर इन पर पड़ी। गाड़ी में बच्चों को छटपटाते देख उसने शोर मचाया।

शोर सुन दौड़ कर आए गांव के लोगों ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। कार में दम घुटने से रितिका (5) पुत्री लेखराज जाटव की मौत हो चुकी थी। शिवा (4) पुत्र सत्यपाल यादव को गजरौला निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य बालक निभा को गजरौला में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। वहीं रितिक की हालत में सुधार बताया जा रहा है। घटना से गांव में कोहराम मचा है। परिजनों ने बिना कार्रवाई बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया

English summary
amroha two child died due to being imprisoned in a car
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X