उन्नाव में ट्रेन पलटाने की साजिश, हादसे से पहले इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई आम्रपाली
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर उन्नाव में एक बार फिर आम्रपाली एक्सप्रेस पलटते-पलटते बच गई। किसी अराजक तत्व ने रेलवे ट्रैक पर पटरी के टुकड़े डाल दिए थे, लेकिन ट्रेन ड्राइवर की सावधानी और रेलवे पुलिस की सजगता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात 1:40 बजे जीआरपी के जवानों ने स्टार्ट की रोशनी दिखाकर गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। आम्रपाली एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया। लेकिन रुकते रुकते इंजन ने रेल पटरी पर रखे लोहे की रेल पटरी को टक्करा गई। जिससे वह नीचे गिर गई। रेल पटरी पर चार चार फुट के दो टुकड़े रखे गए थे। रात्रि गश्त के दौरान आरक्षी रामकिशोर वर्मा, आरक्षी सुरेंद्र कुमार सचान, आरक्षी मोहम्मद कासिम, आरक्षी शारदा प्रसाद उपाध्याय ने आम्रपाली एक्सप्रेस को रुकवा कर सतर्कता का परिचय दिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!