उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रमजान के पाक महीने में शौहर की नापाक हरकत, फोन पर दिया तीन तलाक

Google Oneindia News

इलाहाबाद। रमजान के पाक महीने में जब चारों तरफ रहमत और दुआओं का सिलसिला चल रहा है उसी बीच उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला गूंजा है। रमजान के पाक माह में शौहर के नापाक बोल पत्नी के कान में गूंजे हैं। चार बच्चे होने और आधी उम्र गुजर जाने के बाद अचानक शौहर ने फोन पर अपनी बेगम को तीन तलाक दे दिया है। पति के इस कदम से महिला अब बेसहारा हो गई है और दरबदर ठोकर खाने के लिए पति ने उसे मजबूर कर दिया है। शौहर के खिलाफ कार्रवाई के लिये महिला, पुलिस की शरण में पहुंची, लेकिन थाने पर सुनवाई ना होने के बाद उसने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।

husband gave triple talaq to his wife during ramzan

10 साल पहले हुई थी शादी
घटना कौशांबी के कोखराज पुरानी बाजार भरवारी की है। यहां रहने वाली सलमा थाने के बाहर अपने चार बच्चों खड़ी थी और इस उम्मीद में थी कि शायद कोई उनकी मदद कर दे। सलमा ने मीडिया कर्मियों से बिलखते हुए शौहर की ज्यादती बताई तो पता चला सलमा की शादी 10 साल पहले हुई थी। कस्बे के ही रहने वाले वकील के साथ सलमा का निकाह हुआ और शादी के बाद अब तक एक बेटा व तीन बेटी भी जन्म ले चुके हैं। लेकिन, अब परदेश कमाने गए शौहर ने फोन पर ही सलमा को तीन बार तलाक बोलकर सारे रिश्ते नाते खत्म कर लिये। जिसके बाद से सलमा न्याय की उम्मीद लेकर दर बदर भटक रही है।

क्या कह रही सलमा
सलमा ने बताया कि उसका पति वकील परदेश में रहकर नौकरी करता है और वह यहां घर पर अपने चार बच्चों के साथ रहती है। सलमा ने बताया कि पति के परदेश जाते ही ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू किया तो उसने थाने में शिकायत की जिसके बाद घर में बंटवारा हो गया। पति ने अलग रहने की व्यवस्था कर दी तो तभी से ससुराली अलग रह रहे थे, लेकिन दर्ज कराये गये मुकदमे को लेकर ससुरालियों ने उसके पति पर दबाव बनाया और अब फोन पर ही पति से तीन तलाक दिलवा दिया।

बात नहीं कर रहा पति
पुलिस कप्तान से शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने पडताल शुरू की तो पता चला पति अब सलमा से बात ही नहीं कर रहा है। घटना के पीछे का कारण सलमा द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे का होना बताया जा रहा है। सलमा ने तो ससुरालियों पर पति को बरगलाने व दबाव बनाकर तलाक दिलवाने का आरोप लगाया है और पता चला है कि सलमा द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे को वापस लेने के लिये ससुराली दबाव बना रहे थे, लेकिन जब सलमा नही मानी तो उसे तलाक दे दिया गया।

ये भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में भयंकर आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत के बाद आज भी हाई अलर्ट जारीये भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में भयंकर आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत के बाद आज भी हाई अलर्ट जारी

Comments
English summary
husband gave triple talaq to his wife during ramzan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X