उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भंडारे का कार्ड बांट रहे हिंदू युवक की उस्तरे से काटकर हत्या के बाद 62 पुलिसवालों का ट्रांसफर

Google Oneindia News

इलाहाबाद। पिछले कुछ समय से इलाहाबाद में ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। अपराध के ग्राफ को रोकने में नाकाम रहे तत्कालीन एसएसपी आकाश कुलहरि का ट्रांसफर भी कर दिया गया। लेकिन, जिले में लचर पुलिसिंग का क्रम जारी है और ताबड़तोड़ घटनाओं से अब सवालों के घेरे में आई खाकी को वापस पटरी पर उतारने के लिये नए पुलिस कप्तान नितिन तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है। मऊआइमा में 6 लोगों को उस्तरा से घायल करने व एक की मौत के बाद स्थानीय पुलिस के ढुलमुल रवैये पर पूरे थाने का ट्रांसफर कर दिया गया है।

62 वर्दीधारी ट्रांसफर

62 वर्दीधारी ट्रांसफर

पुलिस कप्तान के आदेशानुसार मऊआइमा थाने से 2 दारोगा समेत 31 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से इलाहाबाद के फूलपुर थाने में ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है। इसमें महिला कांस्टेबल की भी बडी संख्या शामिल है। जबकि फूलपुर में हुई भाजपा नेता की हत्या व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के बाद उनके कड़े रुख पर पूरे फूलपुर थाने के सिपाही व दारोगा का ट्रांसफर कर दिया गया है। फूलपुर पुलिस को मऊआइमा और मऊआइमा पुलिस को फूलपुर भेजा गया है। दोनों थानों के चार दारोगा समेत 62 सिपाही इधर से उधर किये गए और लंबे समय से थाने पर मठाधीशी कर रहे पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत भी दी गई है।

साम्प्रदायिक तनाव पर कार्रवाई

साम्प्रदायिक तनाव पर कार्रवाई

गौरतलब हैं कि तीन दिन पहले मऊआइमा में भण्डारे का कार्ड बांट रहे युवकों पर धर्म विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था। उस्तरा से सभी को बुरी तरह घायल कर दिया गया था। इस घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद हिंदू संगठनो ने पुलिस के खिलाफ बिगुल फूक दिया। अचानक इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया तो पीएसी व आरएएफ लगानी पड़ी । इसी मामले में कप्तान ने लापरवाही बरतने पर पूरे थाने का तबादला कर दिया और बडी कार्रवाई के बाद अब पूरे जिले में महकमा अलर्ट पर है।

मऊआइमा में भाजपा नेता की हत्या

मऊआइमा में भाजपा नेता की हत्या

याद दिला दे कि इससे पहले फूलपुर में भाजपा नेता व नगर पंचायत सभासद पवन केसरी की हत्या के बाद भी साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। किसी तरह आरएएफ शांति व्यवस्था कायम की थी और जब केशव मौर्य पवन केसरी के घर पहुंचे तो पुलिसिया शिथिलता पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी। इसी के बाद से ही यह तय था कि इस तरह की कार्रवाई हो सकती है।

<strong>ये भी पढ़ें- फाटक खुलवाने के लिए लड़ गया गेटमैन से, कुछ देर बाद दूर तक बिखरे पड़े थे चीथड़े </strong>ये भी पढ़ें- फाटक खुलवाने के लिए लड़ गया गेटमैन से, कुछ देर बाद दूर तक बिखरे पड़े थे चीथड़े

English summary
allahabad 68 policemen have been transferred by sp Nitin Tiwari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X