उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश ने बताई योगी की हार की वजह, बोले ऐसे तो हम 2019 में जीतेंगे 75 सीट

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी उपचुनाव में जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। एक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री इसलिए हारे क्योंकि उन्होंने जनता के साथ धोखा किया, वास्तविक गणना की जाए तो ये दोनों लाखो वोट से हारे हैं। वहीं जब अखिलेश यादव से जब यह पूछा गया कि इसमे आपका क्या योगदान है तो उन्होंने कहा कि इस जीत में मेरा कोई योगदान नहीं है, इस जीत में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का योगदान है।

बुआ का हमेशा सम्मान किया

बुआ का हमेशा सम्मान किया

बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने हमेशा उन्हें (मायावती) बुआ की तरह सम्मान दिया है, कोई औ हमारे संबंध बिगाड़े नहीं, यही मेरा निवेदन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो अच्छे दिन का सपना दिखाया, लोगों के बीच भय का माहौल बनाया गया। कानून पूरी तरह से पीछे चला गया है। मैंने यहां यूपी में पुलिस के रिफॉर्म के लिए बेहतरीन व्यवस्था बनाई थी, डॉयल 100 की व्यवस्था शुरू की थी। युवाओं को रोजगा नहीं मिल रहा है, बीटीसी पास छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है। कोई नौकरी नहीं है, प्रदेश सरकार के पास हिसाब-किताब नहीं है।

कम पूजा पाठ किया होगा, तभी हारे योगी

कम पूजा पाठ किया होगा, तभी हारे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री पूजा-पाठ की बात करते थे, लेकिन अब डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं। चुनाव हारने के बाद उनकी भाषा बदल गई है, अब वह विकास की बाते करते हैं। अगर उन्होंने काम किया होता तो चुनाव नहीं हारते।
योगी जी की रफ्तार बहुत अच्छी है, वह प्रधानमंत्रीजी को ओवरटेक कर जाएंगे। जब अखिलेश से पूछा गया कि क्या योगी आदित्यनाथ नोएडा जाने की वजह से चुनाव हार गए तो उन्होंने कहा कि पूजा पाठ सही से नहीं किया होगा तभी गोरखपुर हार गए, नोएडा फिर नहीं जाना नहीं तो और दुश्मन बन जाएंगे।

देश की राजनती में कम रुचि

देश की राजनती में कम रुचि

तीसरे मोर्चे के नेता के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मैं सपने देखता हूं लेकिन इतने बड़े सपने नहीं देखता हूं कि तीसरे मोर्चे का नेता बनूं, यह राहुल जी की जिम्मेदारी है, बड़ी पार्टी है उनकी, यह उन्हे देखना चाहिए कि कैसे देश को नई दिशा दी जाए। समाजवादी पार्टी इसमे पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हम देश की राजनीति में कम रुचि ले रहे हैं, उत्तर प्रदेश की राजनीति में कम रुचि ले रहा हूं।

30 लाख खाते में डालने की बात कहकर हम 75 सीट जीतेंगे

30 लाख खाते में डालने की बात कहकर हम 75 सीट जीतेंगे

आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में अखिलेश ने कहा कि अगर भाजपा 73 सीट जीत सकती है और इसके बाद भी अच्छे दिन नहीं आए, हम भी कह देंगे आपके खाते में 30 लाख रुपए आएंगे तो हमे भी 75 सीट मिल जाएगी। मैं काम का बड़ा सपना देखता हूं, अपने लिए कोई सपना नहीं देखता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ समाजवादियों ने पकड़ लिया है, हमने 18 लाख लोगों को लैपटॉप बांटा था। मुझे खुशी है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने भाजपा की चुनौती को स्वीकार की और उसका परिणाम यह है कि आज आप दो उपचुनाव जीत चुके हैं। भविष्य में सपा के नेता इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हैं और भाजपा का डटकर सामना करेंगे।

बहुत हुई चाय पर चर्चा, अब सच्चाई पर चर्चा

बहुत हुई चाय पर चर्चा, अब सच्चाई पर चर्चा

अब जनता भाजपा की सरकार नहीं चाहती है, भाजपा ने जातियों में नफरत फैलाई, धर्म के बहाने नफरत फैलाई है। देश की जनता नहीं चाहती है कि भाजपा सत्ता में फिर से आए। मैं यह नहीं जानता हूं कि कौन सत्ता में आएगा लेकिन भाजपा को लोकसभा चुनाव में जनता वापस नहीं भेजेगी। कोई यह भी कहता था कि भाजपा को हराना मुश्किल ल है, उनके पास वोट मशीन है, लेकिन देखिए आप फूलपुर और गोरखपुर, वहां की जनता ने उन्हे सबक सिखा दिया है। उन्होंने कहा कि चाय पर चर्चा बहुत हुई, हम समाजवादी लोग सच्चाई पर चर्चा करेंगे। हम भाजपा वालों से कहते हैं कि हमे पकौड़ा बनाना नहीं आता है तो आप हमारे कार्यालय में आईए हमे पकौड़ा बनाना सिखा दीजिए, हमारे बनाए तो पकौड़े भी कोई नहीं खाएगा।

इसे भी पढ़ें- योगी के राज में जिंदा महिला को मृत घोषित कर रोक दी पेंशन

Comments
English summary
Akhilesh Yadav says we will promise to deposit 30 lac and win 75 seat in 2019 Loksabha. He says Both CM helped us in the victory.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X