उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश के वर्चस्व के आगे खत्म हुई मुलायम-शिवपाल की सपा

सपा के कोहराम के बीच अखिलेश यादव पार्टी के नए मुखिया के तौर पर उभरे हैं, निष्कासन के रद्द होने के बाद पार्टी की पूरी ताकत अखिलेश के हाथों में

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के भीतर पिछले 24 घंटे में तमाम बदलते सियासी समीकरण के बीच अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की सपा में फिर से वापसी हो गई है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि नेताजी के निर्देश के बाद रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव का निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। यही नहीं उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए पूरा परिवार एकजुट है और हम एक बार फिर से 2017 में सरकार बनाएंगे। टिकटों के बंटवारे पर विवाद पर उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर से बैठकर इस बात पर बात करेंगे और सबकुछ फिर से ठीक हो जाएगा।

akhilesh

समाजवादी पार्टी अखिलेश के हाथो में
शुक्रवार शाम को अखिलेश यादव व रामगोपाल यादव को मुलायम सिंह यादव ने यह कहते हुए निष्कासित किया था का इन लोगों ने अनुशासन तोड़ा है, वह नए मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे। लेकिन जिस तरह से आज अखिलेश यादव ने अपने आवास पर शक्ति प्रदर्शन किया उसने ना सिर्फ मुलायम सिंह बल्कि शिवपाल यादव के तमाम दावों की हवा निकाल दी। अखिलेश की बैठक में 217 विधायक जमा हुए वहीं मुलायम सिंह की बैठक में मुश्किल से 15 विधायक जमा हो सके। अपने साथ विधायकों का समर्थन देखकर शिवपाल यादव को अपनी जमीनी ताकत का अंदाजा हो गया था, यही नहीं मुलायम सिंह के सामने भी यह बात सामने आ चुकी थी कि अब सपा उनके हाथ में नहीं बल्कि उनके युवा बेटे अखिलेश यादव के हाथ में जा चुकी है।

शिवपाल और मुलायम ने डाले हथियार
यहां यह बात भी समझने वाली बात है कि अखिलेश यादव व रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद अखिलेश यादव ने आज विधायकों की जो बैठक बुलाई थी उसे शिवपाल यादव ने अवैध करार देते हुए कहा था कि जो भी इस बैठक में जाएगा और किसी भी तरह के कागज पर हस्ताक्षर करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बावजूद इसके 200 से अधिक विधायक इस बैठक में पहुंचे और किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और इस बैठक को वैद्यता देते हुए इसको स्वीकार किया गया। यही नहीं इस बैठक में अखिलेश की ताकत के आगे शिवपाल और मुलायम को झुकना पड़ा और अखिलेश यादव को मजबूरन पार्टी में वापस लिया गया।

इसे भी पढ़े- यूपी में हार भी गए तो 2019 के लिए मोदी के मुकाबले खड़े होंगे अखिलेश

चाचा को भतीजे को बताई उनकी जमीनी हकीकत
इस पूरे घटनाक्रम के बीच अखिलेश यादव ने मीडिया से पूरी दूरी बनाए रखी और किसी भी तरह का बयान ना देकर खुद को एक परिपक्व नेता के तौर पर लोगों के सामने पेश किया। अखिलेश के बढ़ते प्रभाव और जनमत को देखते हुए मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव ने अपने हथियार डालना ही बेहतर विकल्प समझा। इन निष्कासन को रद्द किया जाना एक सामान्य सी खबर नहीं है, बल्कि इस फैसले के बाद समाजवादी पार्टी का भविष्य आने वाले समय में पूरी तरह से बदलेगा। जिस तरह से शिवपाल और मुलायम सिंह ने कई मौकों पर अखिलेश यादव की अनदेखी करते हुए उन्हें दरकिना किया, वह अब फिर से दोहरा पाना मुश्किल होगा।

खत्म हुआ मुलायम और शिवपाल का वर्चस्व
पिछले दो दिनों के घटनाक्रम के बाद अखिलेश यादव सपा के सबसे बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं, यही नहीं अब सपा के भीतर फैसले लेने की पूरी ताकत भी अखिलेश यादव के हाथ में आ गई है। हालांकि मुलायम सिंह यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन अब अखिलेश यादव के फैसलों के खिलाफ बोलना या कोई कार्रवाई करना पार्टी के किसी भी नेता के लिए आसान नहीं होगा, फिर वह शिवपाल यादव हों या फिर मुलायम सिंह यादव। ऐसे में अब यह बात साफ हो गई है कि समाजवादी पार्टी पर अपरोक्ष रूप से पूरा अधिकार अखिलेश यादव का है, जबकि मुलायम सिंह यादव सिर्फ नाम के अध्यक्ष रह गए हैं।

इसे भी पढ़े- अखिलेश हुए बागी, मुलायम हुए कठोर, समाजवादी कुनबे को फायदा या नुकसान?

इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि अब टिकट बंटवारे पर नए सिरे से किस तरह से मंथन होगा, क्योंकि शिवपाल सिंह यादव और मुलायम सिंह के पास अखिलेश की बात मानने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। दोनों ही नेताओं ने अखिलेश को दरकिनार करके अपनी ताकत को देख लिया है, जिसकी जमीनी हकीकत कुछ नहीं है, ऐसे में इन दोनों ही नेताओं के पास अखिलेश के फैसलों को मानने के अलावा कोई दूसरा विकल्प शेष नहीं रहता है।

English summary
Akhilesh Yadav emerges as a new supremo of Samajwadi Party. After his power show it is clear that Akhilesh is the power center of the SP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X