उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शताब्दी में बैठे यात्री ने सोशल मीडिया पर देखी लापता लड़की की तस्वीर, उसी बोगी में बैठी मिली

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

Recommended Video

Train में मिली गुमशुदा लड़की,Facebook Post से पहचान में आई | वनइंडिया हिंदी

सहारनपुर। बुधवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली जिस छात्रा को पुलिस और परिजन सहारनपुर में तलाश कर रहे थे वो लखनऊ के चारबाग स्टेशन से बरामद हुई है। हैरत की बात यह है कि मात्र 13 साल की यह छात्रा पहले सहारनपुर से दिल्ली और फिर दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस में तत्काल का रिजर्वेशन कराकर लखनऊ पहुंच गई। दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वाले एक यात्री ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए मैसेज में दिखाई गई तस्वीर के जरिए पहचान कर छात्रा के शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होने की जानकारी दी, जिसके बाद यहां की पुलिस ने लखनऊ संपर्क साधकर छात्रा को बरामद कर लिया।

कक्षा सात की छात्रा हुई लापता

कक्षा सात की छात्रा हुई लापता

बेहट रोड के हजीरा सराय निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र हाजी अब्बास की 13 वर्षीय बेटी याना मिर्जा आशा मॉडर्न स्कूल चंदर नगर में कक्षा सात की छात्रा है। मोहम्मद इमरान ने बुधवार की दोपहर कोतवाली सदर बाजार पुलिस को सूचना दी कि सुबह वह बेटी को स्कूल छोड़ कर आया था मगर छुट्टी के बाद वह घर नहीं पहुंची। स्कूल जाकर भी पता किया तो वहां भी बेटी नहीं मिली। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से छात्रा की सकुशल बरामदगी की मांग की। कोतवाली सदर बाजार में उसके अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। एसपी सिटी
प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए एक टीम दिल्ली भी भेजी गई थी और देर रात तक स्कूल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच चलती रही।

शताब्दी से पहुंच गई लखनऊ

शताब्दी से पहुंच गई लखनऊ

गुरुवार को दिल्ली में काम करने वाले सहारनपुर के एक युवक ने लखनऊ जाते समय शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में याना मिर्जा के बैठे होने की जानकारी फोन पर पहले सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन को दी जिनसे सूचना मिलने पर उन्होंने फोन पर जानकारी देने वाले यात्री से अच्छी तरह मालूमात कर लखनऊ जीआरपी को ट्रेन में छात्रा की मौजूदगी की जानकारी दी। साथ ही बताया कि छात्रा सहारनपुर से लापता चल रही है। ट्रेन के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही बताए गए कोच से जीआरपी ने छात्रा को सकुशल बरामद कर इसकी जानकारी उन्हें भी उपलब्ध कराई। एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों के साथ कोतवाली सदर बाजार पुलिस टीम को छात्रा को लखनऊ से वापस लाने को भेजा गया है और प्रथम जांच में अभी तक यही बात सामने आ रही है कि छात्रा अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी। छात्रा के वापस आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

याना को पुलिस ने किया बरामद

याना को पुलिस ने किया बरामद

दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में कक्षा सात की छात्रा याना मिर्जा आरक्षित सीट पर सफर कर रही थी। उसका कोच सी 12 व सीट नंबर 40 बताया गया था। शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे सूचना देने वाले यात्री ने याना मिर्जा को पहचान कर पहले ट्रेन के कोच चार्ट से उसका नाम कंफर्म किया। टिकट याना मिर्जा के नाम पर ही बुक था, जिसे दिल्ली से तत्काल में बुक कराया गया था। नाम के कंफर्म होने के बाद ही यात्री ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

<strong>Read Also: यूपी: महिला खरीदकर की शादी, बकाया पैसा न देने पर बीवी को उठा ले गया दलाल, हुआ बुरा अंजाम</strong>Read Also: यूपी: महिला खरीदकर की शादी, बकाया पैसा न देने पर बीवी को उठा ले गया दलाल, हुआ बुरा अंजाम

Comments
English summary
Absconding girl of Saharanpur found by social media in Lucknow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X