उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

25 साल पहले की थी दो शादियां, अब जान के दुश्मन बने बेटे

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक परिवार के लोग ही एक दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठे। एक मकान पर कब्जे को लेकर परिवार के सदस्यों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

25 साल पहले की थी दो शादियां, अब जान के दुश्मन बने बेटे

दरअसल घटना चौक कोतवाली के भारद्वाजी मोहल्ले की है यहां के रहने वाले नोखे लाल ने दो शादियां की थी। पहली शादी कुंती से की थी। जिनसे चार बच्चे है जिनमें शिवनाथ एसपी आफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। शिव शक्ति, अनुराग और बेटी नेहा है। इसके बाद नोखे लाल ने दूसरी शादी की है लौंग श्री से जिनसे दो बेटे है, राम कुमार और योगेश। दरअसल नोखे लाल लाल का एक मकान है जिसको लेकर नोखे लाल की पहली पत्नी के बेटे और दूसरी पत्नी के बेटो मे आए दिन विवाद होता रहता है। इसी मामले में गुरुवार को दोनों परिवारों में मारपीट हुई। दूसरी पत्नी के बेटे घायल राम कुमार ने आरोप लगाया है कि उसका शिव शक्ति एसपी आफिस मे कर्मचारी है। इसलिए वह आए दिन धमकी देता है कि वह मकान का हिस्सा नहीं देगा। उसकी अधिकारियों मे बहुत पहुंच है। इससे पहले भी उसकी मारपीट हुई थी। जब उसने कोतवाली मे शिकायत की तो उसकी नही सुनी गई।उनका कहना है कि अगर पुलिस पहले कार्यवाई कर देती तो आज वह इस तरह से घायल नही होते।

25 साल पहले की थी दो शादियां, अब जान के दुश्मन बने aबेटे

रामकुमार का आरोप है कि इससे पहले जब उसका शिवनाथ से विवाद हुआ था तो उसने फायरिंग भी की थी। और आज भी उसने फायरिंग की और साथ ही धमकी थी देता है कि उसके पास तमंचे की कोई कमी नही है अगर दोबारा हिस्सा मांगा तो परिवार को खत्म कर देगा। आरोप है कि एसपी आफिस मे बने असलहा आफिस जहां पर असलाह जमा कराया जात है वहां से शिवनाथ असलहा लेकर आता है जिससे वह फायरिंग करता है। फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं डाक्टर अनुराग पाराशर ने बताया कि आठ लोग घायल अवस्था मे आए हैं। इन सबके बीच लाठी-डंडे चले है। जिससे सबके सिर मे गंभीर चोटें आईं है। चार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है जिनको रेफर कर दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि मकान को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में ही लङे है जिसमे कुछ लोग घायल हुुए हैं। मामले की जांच की जांच की जा रही है।

Comments
English summary
a family member attacked one other over property dispute in shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X