उज्जैन न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ujjain में Khelo India youth games, महाराष्ट्र ने लगाई पदकों की झड़ी

उज्जैन में इन दिनों खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रोमांच देखने मिल रहा है, जहां आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता में तीसरा एवं निर्णायक दिन महाराष्ट्र के नाम रहा।

Google Oneindia News

ujjain

Recommended Video

विशेष ख़बर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश ने मारी बाजी, यह हैं विजेता

धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दिनों खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रोमांच देखने मिल रहा है, जहां आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता में तीसरा एवं निर्णायक दिन महाराष्ट्र के नाम रहा। परिणामों का इंतजार करते खिलाड़ियों के लिए मेडल टेली जैसे ही बिग स्क्रीन पर प्रदर्शित होती, देखने वाले चौक जाते दशमलव के बाद के अंकों से कशमकश के बाद हर स्थान के लिए 3 मेडल निर्धारित हो पाते। फ़ायनल में टॉप 10 खिलाड़ियों में से मात्र 3 खिलाड़ियों को ही मेडल प्रदान किये जाने हैं।

शानदार प्रदर्शन देखने मिला

शानदार प्रदर्शन देखने मिला

योग खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दौरान देखने वालों की सांस ऊपर नीचे होती जाती। हर प्रदर्शन पर दर्शकों ने पूरी शिद्दत से ताली बजाकर योग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। चार इवेंट अर्थात ट्रेडिशनल योग, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर में मेडल तालिका जब सामने आए तो महाराष्ट्र के खिलाड़ियों दबदबा सभी इवेंट में देखने को प्राप्त हुआ। खेलो इंडिया यूथ गेम्स योगासन कॉम्पिटिशन मैनेजर (रिटा.आईजी पुलिस) वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि, अभी प्रतियोगिता निरन्तर जारी है।

एक-एक पाइंट के लिए मुकाबला

एक-एक पाइंट के लिए मुकाबला

एक-एक पाइंट के लिए बेहद कठिन मुकाबला देखने को मिल रहा है। योग खिलाड़ियों की प्रतिभाओं से दर्शकों का उत्साह चरम पर है। जानकारी मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने दी। अभी तक प्राप्त परिणामों के अनुसार- ट्रेडिशनल योगासन बालक वर्ग- स्वर्ण पदक- सुमित बंडल महाराष्ट्र (पाइंट 62.58), रजत पदक- अभिनेष कुमार तमिलनाडु (पाइंट 62.17), कांस्य पदक- स्वराज फिसके महाराष्ट्र (पाइंट 62.09), आर्टिस्टिक सिंगल बालिका वर्ग-रुद्राक्षी भावे महाराष्ट्र (पाइंट 137.31), निरल वाडेकर महाराष्ट्र (पाइंट 136.33), स्वरा गुर्जर महाराष्ट्र (पाइंट 132.98)।

अलग-अलग जिलों में जारी गेम्स

अलग-अलग जिलों में जारी गेम्स

मध्यप्रदेश में इन दिनों खेलो इंडिया गेम्स का उत्साह देखने मिल रहा है जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खेलो इंडिया गेम्स के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर, भोपाल और उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खेलो इंडिया गेम्स के तहत अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में पिछले लंबे वक्त से खेलो इंडिया यूथ गेम्स को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारियों का सिलसिला जारी था।

ये भी पढ़े- MP के किसानों का नवाचार, स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती से बनेंगे मालामाल

Comments
English summary
Khelo India youth games, yoga, Ujjain, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X