उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bageshwar Baba जैसे 'चमत्‍कार' तो Suhani Shah भी कर रही, जानिए उदयपुर की Magician की ट्रिक

बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के 'चमत्‍कार' को चुनौती मिलने के मामले के बीच राजस्‍थान के उदयपुर की Suhani Shah Indian mentalist चर्चाओं में है। सुहानी शाह माइंड रीड करके लोगों की मन की बात जान रही है।

Google Oneindia News
 suhani shah magician on Bageshwar Dham

Suhani Shah Magician on Bageshwar Dham : बागेश्‍वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री बालाजी के दिव्‍य दरबार में आने वालों की मन की बात कैसे जान लेते हैं? भक्‍तों से बिना पूछे ही उनका सवाल कागज पर कैसे लिख देते हैं? क्‍या सच में बागेश्‍वर बाबा के पास कोई दिव्‍य शक्तियां हैं या वे किसी ट्रिक के सहारे आस्‍था के नाम पर अंधविश्‍वास फैला रहे हैं?

25 साल से जादू दिखा रही सुहानी शाह

25 साल से जादू दिखा रही सुहानी शाह

बागेश्‍वर बालाजी धाम व आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री से जुड़े इन सवालों के जवाब इस वक्‍त देश में हर कोई जानना चाहता है, मगर इस बीच सुहानी शाह की भी चर्चा हो रही है। ये बिना कोई दिव्‍य दरबार लगाए लोगों के मन की बात जान लेती हैं। देखते ही देखते सामने वाला पूरा माइंड रीड कर लेती हैं। वो क्‍या सोच रहा ये तुरंत बता देती हैं। उसके मोबाइल फोन का लॉक तक खोल देती हैं। सुहानी शाह बीते 25 साल से ये सब कर रही हैं।

Recommended Video

Bageshwar Dham Maharaj Dhirendra Shastri Net Worth | धीरेंद्र शास्त्री की Income | वनइंडिया हिंदी
 श्‍याम मानव की बागेश्‍वर महाराज को चुनौती

श्‍याम मानव की बागेश्‍वर महाराज को चुनौती

बागेश्‍वर सरकार के कथित 'चमत्‍कारों' को महाराष्‍ट्र के नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन संस्था के उपाध्‍यक्ष श्‍याम मानव ने चुनौती दे डाली है। श्‍याम मानव कहते हैं कि बागेश्‍वर बाबा अगर सच में कोई दिव्‍य शक्ति के जरिए 'चमत्‍कार' करते हैं तो वे नागपुर में आकर उनके बताए हुए लोगों के सामने वैज्ञानिक तरीके से ये सब करके दिखाएं जबकि आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री कहते हैं कि वे चमत्‍कार नहीं करते। बालाजी महाराज में उनकी आस्‍था है। उसी के आधार पर भक्‍तों के मन की बात बता देते हैं। श्‍याम मानव अपनी टीम के साथ उनके दिव्‍य दरबार में आकर हकीकत जान लें।

 धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री Vs श्‍याम मानव

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री Vs श्‍याम मानव

Dhirendra Krishna Shastri vs Shyam Manav के मामले का कोई रिजल्‍ट निकले उससे पहले ही सुहानी शाह अपने आप में एक पहेली बन गई हैं। आखिर वह भी लोगों का मन कैसे पढ़ लेती हैं? इसका जवाब खुद सुहानी शाह ने मीडिया से बातचीत में कई बार दे चुकी हैं। वे कहती हैं कि उनके पास कोई चमत्‍कार नहीं है। लोगों का मन पढ़ना अपने आप में एक अनूठी कला है, जिसे उन्‍होंने बचपन से सीखा है।

कौन हैं Shyam Manav ने जिन्‍होंने Bageshwar Dham के Baba धीरेंद्र शास्‍त्री के 'चमत्‍कार' को दे डाली चुनौतीकौन हैं Shyam Manav ने जिन्‍होंने Bageshwar Dham के Baba धीरेंद्र शास्‍त्री के 'चमत्‍कार' को दे डाली चुनौती

 सुहानी शाह कौन हैं?

सुहानी शाह कौन हैं?

  • सुहानी शाह 33 साल की लड़की है, जो जादू परी के नाम से भी जानी जाती है। पेशे से मैजिशियन (जादूगर) हैं।
  • सुहानी शाह का जन्‍म 29 जनवरी 1990 को राजस्‍थान के उदयपुर शहर में शाह परिवार में हुआ।
  • सुहानी शाह के जन्‍म के बाद इनका परिवार गुजरात शिफ्ट हो गया। हालांकि खुद सुहानी मुम्‍बई में रहती हैं।
  • सुहानी शाह के पिता का नाम चंद्रकांता है, जो फिटनेस कंसंट्रेटर व ट्रेनर हैं। मां स्‍नेहलता हाउसवाइफ हैं।
 सुहानी शाह ने पहली कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ी

सुहानी शाह ने पहली कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ी

मैजिशियन सुहानी शाह भले ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं, मगर ये ज्‍यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं। कक्षा एक के बाद कभी स्‍कूल नहीं गई। पढ़ाई की बजाय जादूगरी में मन लगता था। लिहाज पांच साल की उम्र से जादूगरों की ट्रिक सीखने लगी थीं। सात साल की उम्र में अपना पहला स्‍टेज शो भी कर दिया था। लोकप्रियता बढ़ने के बाद सुहानी ने अंग्रेजी भाषा सीखी और उस पर जबरदस्‍त पकड़ भी बनाई।

 5 हजार से ज्‍यादा स्‍टेज शो कर चुकी सुहानी

5 हजार से ज्‍यादा स्‍टेज शो कर चुकी सुहानी

बागेश्‍वर बाबा के चमत्‍कारों की चर्चाओं के बीच सुहानी शाह में न्‍यूज चैनलों के लाइव शो में लोगों का मन पढ़कर दिखाया और सबको हैरान कर दिया। अब तक सुहानी देश-विदेश में 5 हजार से ज्‍यादा स्‍टेज शो कर चुकी हैं। बॉलीवुड व राजनीति के नामी लोगों को जादू दिखा चुकी हैं। उनका माइंड पढ़ चुकी हैं।

 सबसे कम उम्र की जादूगरनी का रिकॉर्ड

सबसे कम उम्र की जादूगरनी का रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे कम उम्र में जादूगरनी बनने का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सुहानी शाह के नाम है। ढाई दशक से इस क्षेत्र में सक्रिय सुहानी शाह को अब जादूगरी में महारात हासिल हो गई है। सुहानी का पहला स्‍टेज शो 22 अक्‍टूबर 1997 को 'ठाकोर भाई देसाई' हॉल अहमदबाद में हुआ था। तब सुहानी की उम्र सात वर्ष थी।

सुहानी के 'जादू' से चलने लगा बुजुर्ग व्‍यक्ति!

सुहानी के 'जादू' से चलने लगा बुजुर्ग व्‍यक्ति!

मीडिया से बातचीत में सुहानी शाह ने बताया कि जब वे 12 साल की थी तब महाराष्‍ट्र के नासिक में उनका स्‍टेज शो चल रहा था। तब एक बुजुर्ग व्‍यक्ति उनसे मिलना चाहता था। वह स्‍टेज स्‍थल से बाहर था। पैरों में तकलीफ के कारण ठीक से चल नहीं पा रहा था। वह सुहानी के जादू से पैर ठीक होने की उम्‍मीद लेकर आया था। वरना नासिक के ब्रिज से कूदकर जान देने को तैयार था। हालांकि बाद में वह शख्‍स फिर चलने लगा था।

 जादू से मटके से निकाला पानी

जादू से मटके से निकाला पानी

सुहानी कहती हैं कि मेरे पास ऐसा कोई चमत्‍कार नहीं था कि मैं उस बुजुर्ग के पैर ठीक कर सकूं, लेकिन मैं उसकी उम्‍मीद नहीं तोड़ना चाहती थी। मैंने जादू से एक मटके में पानी निकालकर दिखाया और फिर सब कुछ ठीक हो जाने की उम्‍मीद बंधाने के लिए बुजुर्ग को भी मटके का पानी पिलाया। पानी पीकर वो बोले कि उन्‍हें अच्‍छा महसूस हो रहा है।

 सुहानी को दो माह बाद मिला खत

सुहानी को दो माह बाद मिला खत

सुहानी शाह ने बुजुर्ग को पानी से भरा मटका देते हुए कहा कि जाओ इस मटके से रोज सुबह-शाम पानी पीना ठीक हो जाओगे। फिर दो माह बाद महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में शो के दौरान सुहानी को उस बुजुर्ग का खत मिला, जिसमें लिखा था कि उनके जादू की वजह से पैर ठीक हो गए। हालांकि वे डॉक्‍टर का इलाज भी ले रहे हैं। सुहानी कहती हैं कि उस पानी में कोई जादू नहीं था। बस उनकी सोच सकारात्‍मक हो गई थी, जिसके वजह से वे ठीक हो पाए।

 सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल

सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल

सुहानी शाह स्‍टेज शो में माइंड रीडिंग का जागू दिखाने के अलावा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल 21 अक्‍टूबर 2007 से चल रहा है। चैनल पर सुहानी शाह के जादूगरी वाले वीडियो 637,347,166 लोग देख चुके हैं। सुहानी शाह करीना कपूर, जाकिर खान, साइना नेहवाल, संदीप माहेश्‍वरी समेत कई न्‍यूज चैनलों पर लाइव जादू दिखा चुकी हैं।

Dimple Singh Bhati : कौन हैं Republic Day Parade को लीड करनी वाली ले. डिम्‍पल सिंह भाटी? बड़ी बहन कैप्‍टनDimple Singh Bhati : कौन हैं Republic Day Parade को लीड करनी वाली ले. डिम्‍पल सिंह भाटी? बड़ी बहन कैप्‍टन

Comments
English summary
Suhani Shah Daughter of Udaipur magic trick is like bageshwar baba chamatkar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X