पहाड़ की दरार में 48 घंटे तक फंसे रहे युवक को सेना के जवानों ने किस तरह बचाया, देखें VIDEO
तिरुवनंतपुरम, 10 फरवरी। केरल के पलक्कड़ में स्थित मलमपुझा पहाड़ियों की दरार में 48 घंटे यानी 2 दिनों तक फंसे रहे युवक को बचाने के लिए सेना द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ढाई-ढाई साल के लिए चन्नी-सिद्धू को सीएम नहीं बनाएगी कांग्रेस, राहुल कल करेंगे बड़ा ऐलान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
भारतीय सेना के जवानों ने जिस बहादुरी के साथ इस शख्स को बचाया वह काबिले तारीफ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि जैसे ही युवक के फंसे होने की खबर वेलिंगटन के मद्रास रेजिममेंट सेंटर को मिली वहां से सेना की दो टीमों को युवक को बचाने के लिए भेजा गया। इसके बाद दोनों टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गईं। ये टीमें देर रात तकरीबन डेढ़ बजे घटना स्थल पर पहुंची थीं।

रात में ही शुरू हुआ राहत व बचाव कार्य
इसके बाद एक मोटे रस्से के सहारा लेकर सेना का एक जवान उसके पास पहुंचता है। वह सबसे पहले उसे पीने के लिए पानी देता है और फिर उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसका हौंसला बढ़ाता है। इसके बाद उसे रस्सी के सहारे ऊपर लाने की कोशिश की जाती है और अंतत: सेना उसे सुरक्षित ऊपर तक लाने में कामयाब हो जाती है।

पहाड़ की दरार में आखिर कैसे फंसा बाबू
वीडियो सामने आने के बाद लोग सेना के जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक यह युवक 30 मीटर ऊंची एक पहाड़ी से गिरकर नीचे पहाड़ की एक दरार में फंस गया था। हालांकि इस हादसे में उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह पूरे दो दिनों तक उस दरार में भूखा-प्यासा फंसा रहा। सेना ने उसकी खोजबीन करने के लिए ड्रोन की मदद ली, इसके अलावा हेलीकॉप्टर को भी घटना स्थल पर तैनात किया गया था।
#Watch Rescue of Babu who was stuck on a cliff in Pallakkad Kerala yesterday by Army troops.superb visuals pic.twitter.com/WqqTZThzLQ
— Ajit Kumar Dubey (@ajitkdubey) February 10, 2022