सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में सामने आई एक और लेडी डॉन, छुट्टे पैसे नहीं दिए तो पिता-पुत्र पर चाकू लेकर टूट पड़ी

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत शहर में फिर एक लेडी डॉन सामने आई है। यहां वराछा क्षेत्र में एक स्पा संचालिका द्वारा एक व्यापारी और उसके बेटे पर हमला कर दिया गया। वह उन दोनों पर चाकू लेकर टूट पड़ी। चाकू के वार से ​पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। लेडी डॉन का यह गुस्सा किसी दंगे-फसाद या दुश्मनी में नहीं बल्कि मामूली सी बात पर भड़क गया। उसने व्यापारी से छुट्टे पैसे मांगे थे, उसने देने से इनकार किया तो महिला ने चाकू निकाल लिया। अपनी तीन दोस्तों के साथ मिलकर महिला ने खूब तांडव मचाया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी, लेकिन व्यापारी को नहीं बचा पा रहे थे। लेडी डॉन ने व्यापारी की हत्या करने का भी प्रयास किया। हालांकि, इसी बीच पुलिस आ गई। पुलिस ने लेडी डॉन और उसकी साथियों को पकड़ लिया।

Terror of lady don in surat, father and son injured

संवाददाता के अनुसार, मामला सूरत के वराछा रोड इलाके का है। जहां त्रिकमनगर का रहने वाला संजय प्रजापति बेटे प्रगजी और भांजे फेनिल के साथ अपनी दुकान में था। तभी ऊपर ड्रीम स्पा चलाने वाली और लेडी डॉन के नाम से जाने जाने वाली भावना चावड़ा छुट्टे पैसे लेने संजय की दुकान पर आई। हालांकि छुट्टे नहीं होने के कारण संजय द्वारा मना किए जाने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। भावना अचानक हाथापाई पर उतर आई। उसने अपनी दोस्त अंजु, रानी और सपना को बुला लिया।

Terror of lady don in surat, father and son injured

चारों महिलाओं ने संजय पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। इसी दौरान बीच-बचाव में आए संजय के पुत्र प्रागजी को भी हाथ में छुरा लगने से वह घायल हो गया। शोरगुल होने पर लोग एकत्रित हो गए।​ किसी ने तभी पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

गुजरात: 116 दलितों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल- हमें जीने दोगे या गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ देंगे?गुजरात: 116 दलितों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल- हमें जीने दोगे या गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ देंगे?

Comments
English summary
Terror of lady don in surat, father and son injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X