सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत में ट्रांसपोर्ट गोदाम के पास ट्रक से 1 हजार किलो गांजा मिला, 2 तस्कर चढ़े DCB टीम के हत्थे

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत डीसीबी की टीम ने "नो ड्रग्स इन सिटी' अभियान के तहत एक ट्रक से 1000 किलो गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई सूरत-कडोदरा रोड पर वेडछा पाटिया के पास हुई, जहां टीम ने ट्रांसपोर्ट गोडाउन के बगल खड़े ट्रक को काबू किया। क्राइम ब्रांच की टीम के अधिकारी ने बताया कि, ट्रक सामान्य तौर पर खाली दिखाई दे रहा था। हालांकि, जब जांच की गई तो केबिन टाइप की बनी स्लाइडिंग नजर आई। स्लाइडिंग की तलाशी लेने पर अंदर से 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद हुआ।

ganja

टीम ने मौके से ट्रक ड्राइवर मोहम्मद फईम और उसके साथ बैठे मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। जहां पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजे की सप्लाई डिंडाेली में अरुण महाडीक के यहां होने वाली थी। उसके बाद डीसीबी की टीम ने अरुण महाडीक को वांटेड घोषित किया। बताया जा रहा है कि, पुलिस की इस पूरी कार्रवाई की दौरान 1009.29 किलोग्राम गांजा, ट्रक, 4 मोबाइल समेत 1 करोड़ 12 लाख 14 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया।

तेलंगाना में 4.5 क्विंटल गांजा जब्त किया गया, बोरों में ऐसे पैकिंग कर सप्लाई करते थे, पुलिस ने 2 धरेतेलंगाना में 4.5 क्विंटल गांजा जब्त किया गया, बोरों में ऐसे पैकिंग कर सप्लाई करते थे, पुलिस ने 2 धरे

दो महीने पहले भी लाए थे करोड़ों का गांजा
पुलिस के अनुसार, ट्रक में स्लाइडिंग ओडिशा के बरमपुर गांव में रहने वाले दिलीप गौडा के साथियों ने बनाई थी। पकड़ में आए दोनों आरोपी 34 घंटे में 1629 किलोमीटर दूरी तय कर ओडिशा से गांजा लेकर आए थे। खास बात यह है कि, दो महीने पहले भी वे करोड़ों रुपए का गांजा लेकर आए थे। अब अरुण महाडीक शहर में कहां-कहां गांजे की सप्लाई करता है, पुलिस की इसकी जांच कर रही है।

जींद में चोरी-छिपे गांजा भी बेचता था सब्जी-विक्रेता, छापेमारी में पुलिस को साढ़े 6 किलोग्राम मिलाजींद में चोरी-छिपे गांजा भी बेचता था सब्जी-विक्रेता, छापेमारी में पुलिस को साढ़े 6 किलोग्राम मिला

ganja photos

गिरफ्त में आए ये आरोपी
- मोहम्मद फईम मोहम्मद रफीक शेख (24, खलीफा स्ट्रीट, नानपुरा, मूल निवासी- केरल)
- मोहम्मद यूसुफ गोस मोहम्मद शेख (45, ख्वाजादाना दरगाह के पास, वडेखा चकला)
- वहीं, अरुण साहेबराव महाडीक (तिरूपति रो-हाउस डिंडोली, मूल निवासी- जलगांव) को वांटेड घोषित किया गया है।

Comments
English summary
In Surat DCB team recovered 1000 kg of ganja from a truck as part of "No Drugs in City" campaign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X