
Wimbledon: लगातार 37 मैच जीतने के बाद हारीं इगा स्वितेक, जोकोविच और नडाल चौथे दौर में
लंदन, 3 जुलाई: शनिवार को विंबलडन (Wimbledon) में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वितेक (Iga Swiatek) टूर्नामेंट के तीसरे राउंड से ही बाहर हो गई है। पोलैंड की इगा को फ्रांस की एलीज कॉर्नेट (Alize Cornet) ने सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया।

इगा और कॉर्नेट के बीच खेला गया ये मुकाबला एक घंटे 33 मिनट तक चला। दोनों सेटों में कॉर्नेट ने इगा को एक बार भी खुद पर हावी होने का मौका नहीं दिया। हार के साथ ही इगा स्वितेक के लगातार 37 मैचों से चली आ रही जीत का सिलसिला भी टूट गया।
मैच में मिली यादगार जीत के बाद 32 वर्षीय एलीज कॉर्नेट ने कहा- "इगा के खिलाफ यह मैच जीतना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मेरा मतलब है, उन्होंने इस साल जो हासिल किया है, वह वाकई में बड़ी बात है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं वही हूं जिसने वास्तव में उनके जीत के सिलसिले को तोड़ा है। यह आश्चर्यजनक है।''
याद दिला दें कि पिछले ही महीने दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी इगा स्वितेक ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। टूर्नामेंट के फाइनल में इगा ने अमेरिका की कोको गौफ को 6-1, 6-3 से मात दी थी।
Congrats @iga_swiatek for being such an amazing leader. Very honored to share the court with you today 🙌 pic.twitter.com/sLDsu5eaxD
— Alize Cornet (@alizecornet) July 2, 2022
चौथे दौर में पहुंचे नडाल और जोकोविच
रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल और पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी विंबलडन के चौथे दौर में जगह बना ली है। सर्बियाई टेनिस स्टार जोकोविच ने अपने ही देश के मिओमिर केकमानविच को 6-0, 6-3, 6-4 से हराया। जोकोविच का सामना अब नीदरलैंड के टिम वैन से होगा। वहीं, नडाल ने इटली के लोरेंजो सेनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी। स्पेन के नडाल अब बोटिक से भिड़ेंगे।