क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Neeraj Chopra की जीत के बाद जश्न में डूबा देश, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता; PM मोदी ने कहा…

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से देश का नाम रौशन कर दिया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 24: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से देश का नाम रौशन कर दिया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैंपियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

Neeraj Chopra

यह नीरज चोपड़ा के करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। 90 मीटर से अधिक दूरी का थ्रो फेंककर एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीता जबकि जैकुब वडलेच्ज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता

जश्न में डूबा देश
नीरज की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशवासी जश्न में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाईयों का तांता लग चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए ट्वीट कर लिखा, ''हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक द्वारा एक बड़ी उपलब्धि! World Championships में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नीरज को बधाई दी और ट्विटर पर लिखा, ''सूबेदार के शानदार प्रदर्शन से भारत में उत्साह की लहर। यूजीन में World Athletics Championships में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और दृढ़ संकल्प के उत्कृष्ट परिणाम मिले हैं। हमें उस पर गर्व है।''

केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू ने भी रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने लिखा "नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर फिर इतिहास रच दिया है। वो विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष और दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में कांस्य पदक जीता था। शुभकमनाएं नीरज चोपड़ा।"

वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा "भाई नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। आप ऐसे ही देश के लिए मेडल जीतते रहें। भगवान से यही प्रार्थना है।"

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी नीरज को शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, ''भारत के लिए ऐतिहासिक रजत पदक। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के बाद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीता। आपकी कड़ी मेहनत रंग लाई है और आपने भारत को टोक्यो ओलंपिक के बाद जश्न मनाने का एक और कारण दिया है। देश को आप पर गर्व है।''

19 साल बाद मिला मेडल
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 19 साल बाद भारत ने मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा से पहले, 2003 में अंजु बेबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए किसी भी पुरुष खिलाड़ी का पहला मेडल है।

ये भी पढ़ें- सिंगापुर ओपन में PV Sindhu ने मचाया धमाल, चीनी खिलाड़ी को हराकर साल का तीसरा टाइटल जीता

Comments
English summary
social media reaction on Neeraj Chopra winning silver in World Athletics Championships
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X