क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IOA की पहली महिला अध्यक्ष बनने के लिए पीटी उषा तैयार, 95 साल के इतिहास में ये होगा पहली बार

Google Oneindia News

भारत की महान स्प्रिंटर पी टी उषा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के 95 साल के लंबे इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं। उषा राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की प्रमुख बनने वाली पहली ओलंपियन और इंटरनेशनल मेडल विनर भी होंगी, जहां 10 दिसंबर को चुनाव होने हैं।

PT Usha all set to be first woman to head IOA in its 95 years history

58 वर्षीय की दिग्गज धाविका आईओए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अकेले उम्मीदवार के रूप में उभरी हैं। ऐसे में उषा को निर्विरोध चुना जाएगा।

पीटी उषा लॉस एंजिल्स ओलंपिक में एक सेकंड के सौवें हिस्से से कांस्य पदक से चूक गईं थीं। उषा को इसके लिए ट्विटर पर बधाई मिलनी शुरू हो चुकी है, जिसमें पूर्व केंद्रीय खेल और वर्तमान कानून मंत्री भी शामिल थे। उषा अपनी राजनीतिक पारी भी खेल रही हैं। उषा को इसी साल जुलाई में बीजेपी ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था।

रिजिजू ने लिखा: "दिग्गज गोल्डन गर्ल, श्रीमती पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई। मैं अपने देश के सभी खेल हीरों को भी प्रतिष्ठित आईओए का पदाधिकारी बनने पर बधाई देता हूं! उन पर गर्व हैं।"

'पय्योली एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर, उषा महाराजा यादविंद्र सिंह के बाद ऐसी पहली भारतीय स्पोर्ट्सपर्सन होंगी जो उच्चतम लेवल पर खेलने के बाद आईओए प्रमुख भी बनेंगी। यादविंद्र ने 1934 में क्रिकेट टेस्ट मैच खेला था।

FIFA World Cup 2022: मोरक्कों के उलटफेर के बाद नीदरलैंड्स, बेल्जियम में हुए दंगेFIFA World Cup 2022: मोरक्कों के उलटफेर के बाद नीदरलैंड्स, बेल्जियम में हुए दंगे

साल 2000 में रिटायर होने वाली पीटी उषा ने दो दशकों तक भारतीय और एशियाई एथलेटिक्स में अपना सिक्का जमाया।

उन्होंने 1986 के सियोल मीट में चार स्वर्ण सहित 11 एशियाई खेलों के पदक जीते, जबकि 1983 से 1998 तक एशियाई चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण सहित 23 पदक जीते।

आईओए के अन्य पदों की बात करें तो गुजरात राज्य सहकारी बैंक और अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व गुजरात स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पटेल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना जाना तय है। इसी तरह, इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWLF) के अध्यक्ष, सहदेव यादव, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी महत्वपूर्ण पदों पर बैठेंगे।

Comments
English summary
PT Usha all set to be first woman to head IOA in its 95 years history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X